हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र भरमौर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडीएम) कुलबीर सिंह राणा से धक्का मुक्की और गाली गलौज के आरोपी अमित कुमार ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। अमित कुमार खुद एडीएम के चैंबर में गया और फेसबुक पर लाइव आकर उसने अपनी गलती स्वीकारी। माफी मांगते वक्त भरमौर के विभिन्न विभागों के अधिकारी, अमित के भाई और विधायक डॉ. जनक राज भी वहां मौजूद थे। अमित ने स्वीकार किया कि नशे की हालत में उनसे यह गलती हुई। उन्होंने कहा, उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। एडीएम कुलबीर राणा ने स्पष्ट किया कि माफी ठीक है। मगर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई इसलिए जरूरी है ताकि कोई भी व्यक्ति किसी अधिकारी का अपमान न करें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर लोग अधिकारियों पर ही दोष मढ़ते हैं। ADM बोले- कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी राणा ने कहा कि अमित द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने से लोगों को यह स्पष्ट हो गया है कि एडीएम की कोई गलती नहीं थी। उनकी साफ छवि को बिना वजह बदनाम करने का प्रयास किया गया था। काम निपटा कर घर लौट रहे थे एडीएम बता दें कि रविवार देर शाम अमित ने किसी बात को लेकर HAS अधिकारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस दौरान उनसे अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उस वक्त एडीएम अपने कार्यालय में काम निपटाकर गाड़ी में अपने सरकारी आवास जा रहे थे। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
ADM भरमौर से धक्का-मुक्की के आरोपी ने माफी मांगी:बोला- नशे की हालत में किया दुर्व्यवहार, HAS अधिकारी को गाड़ी रोककर दी थी धमकी
1