Afghanistan vs Pakistan: दर्शकों से भरे स्टेडियम में पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, अफगानिस्तान ने 18 रन से ‘रौंद’ दिया

by Carbonmedia
()

त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे. अफगान टीम ने पहले यूएई और अब पाकिस्तान को पटखनी देकर यह बता दिया है कि हार बस एक संयोग थी. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया.
170 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 8 के स्कोर पर सैम अयूब के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. वह बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. लगातार विकेट गिरने की वजह से जरूरी रन रेट ऊपर जाता रहा और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता रहा. पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना पाई और 18 रन से हार गई.
साहिबजादा फरहान 18, फखर जमां 25, कप्ताम सलमान अली आगा 20 रन बनाकर आउट हुए. हारिस रऊफ ने आखिर में आकर 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए. अगर यह पारी नहीं आई होती तो पाकिस्तान की हार और बड़ी होती.
अफगानिस्तान ने 169 रन के बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. टीम के अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए.
राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2, मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, नूर अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, फजलहक फारुखी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए.
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सेदिकुल्लाह अटल के 64 और इब्राहिम जादरान के 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 169 रन बनाए थे. इब्राहिम और सेदिकुल्लाह ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की थी. अफगानिस्तान का मध्यक्रम फ्लॉप रहा था और इसी वजह से कुल स्कोर कम से कम 20 रन कम था.
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे. अशरफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया था. सैम अयूब को 1 विकेट मिला था.
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment