एआई जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ को लेकर इंडस्ट्री में विवाद शुरू हो गया है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एआई-जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान’ पर अपनी आपत्ति जताई है। साथ ही, फिल्म के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम को भी खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री से AI टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट करने वालों पर सवाल खड़े किए हैं। अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में वो ‘चिरंजीवी हनुमान’ के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम को गटर में जाने की बात कहते हैं। वो लिखते हैं- ‘बधाई हो विजय सुब्रमण्यम। ये वो आदमी है जो आर्टिस्ट, राइटर और डायरेक्टर्स को रिप्रजेंट करने वाले @lifeatcollectiveartistsnetwork का नेतृत्व कर रहे है और अब AI के जरिए बनाई गई एक फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे है। क्रिएटर्स के हितों का ध्यान रखने और उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए बस इतना ही। आखिरकार, ये सभी एजेंसियां केवल आपसे पैसा कमाने में दिलचस्पी रखती हैं और क्योंकि आप उनके लिए पर्याप्त पैसा नहीं कमा रहे हैं, इसलिए वे पूरी तरह से एआई की ओर जा रही हैं।’ पोस्ट में वो आगे लिखते हैं- ‘कोई भी एक्टर या इंसान जो खुद को कलाकार कहता है और जिसमें रीढ़ है, उसे या तो उससे पूछताछ करनी चाहिए या एजेंसी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि उसने साबित कर दिया है कि वह सोचता है कि आप उसके AI परफॉर्मेंस के सामने कुछ भी नहीं हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रीढ़विहीन और कायर कलाकारों का भविष्य यहीं है। शाबाश विजय सुब्रमण्यम। तुम्हारे लिए शर्म ही काफी नहीं है। तुम्हें तो गटर में होना चाहिए।’ अनुराग कश्यप के अलावा डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस प्रोजेक्ट पर तंज कसा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की अनाउंसमेंट को शेयर करते हुए लिखा – ‘जब सब कुछ एआई करेगा तो लेखकों और निर्देशकों की जरूरत किसे है?’ बताते चलें कि ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ एआई जनरेटेड फिल्म है। रामायण और पौराणिक कहानियों पर आधारित इस फिल्म को अबुंदंतिया एंटरटेंनमेंट और कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क मिलकर बना रही हैं। फिल्म को बनाने में 50 से ज्यादा इंजीनियर्स लगे हुए हैं। फिल्म को साल 2026 में हनुमान जयंती पर रिलीज किया जाएगा है।
AI फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान के प्रोड्यूसर पर भड़के अनुराग कश्यप:बोले- ये क्रिएटर्स के साथ धोखा है, शाबाश विजय सुब्रमण्यम तुम्हें गटर में होना चाहिए
1