AI से निकाली आवाज और नकली सिग्नेचर से उड़ाए BJP नेता प्रसाद लाड के 3.20 करोड़! जानें- पूरा मामला

by Carbonmedia
()

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र से फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये की ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड ने बुधवार (2 जुलाई) को इस मामले का खुलासा किया. 
उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) से तैयार की गई उनकी आवाज का इस्तेमाल कर 3.20 करोड़ रुपये रत्नागिरी से बीड जिले में भेज दिए. उनका कहना है कि इस धोखाधड़ी में उनका आधिकारिक लेटरहेड भी इस्तेमाल किया गया.
डीएम कार्यालय से फंड ट्रांसफर का आया फोन- प्रसाद लाड
प्रसाद लाड ने इस मामले में राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने बताया कि उन्हें इसके बारे में मंगलवार (1 जुलाई) को मालूम हुआ जब रत्नागिरी के जिलाधिकारी कार्यालय से उन्हें फोन आया और यह पूछताछ की गई कि क्या उन्होंने उक्त राशि भेजी है.
AI की मदद से मेरी आवाज निकाली- प्रसाद लाड
विधानपरिषद में बोलते हुए लाड ने कहा, “बीड जिले के किसी व्यक्ति ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर 3.20 करोड़ रुपये रत्नागिरी से ट्रांसफर करवा दिए और 36 कार्यों की सूची भी पेश कर दी. जब मैंने पूरा विवरण मांगा, तब पता चला कि मेरा लेटरहेड, हस्ताक्षर और यहां तक कि मेरी आवाज भी नकली थी, जिसे AI की मदद से तैयार किया गया था, ताकि ऐसा लगे कि मैंने ही अधिकारियों से बात की थी.”
प्रसाद लाड ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए एक सख्त प्रणाली की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को एक OTP आधारित प्रणाली लागू करनी चाहिए, जिसके तहत विधायक निधि से संबंधित किसी भी राशि के वितरण से पहले विधायकों को OTP भेजा जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह रकम छोटी होती, तो शायद उनके संज्ञान में ही नहीं आती. यह घटना न केवल सुरक्षा की गंभीर खामी दर्शाती है, बल्कि AI के दुरुपयोग को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment