AIIMS में कैसे करा सकते हैं कैंसर का इलाज? जानिए कैसे करें OPD रजिस्ट्रेशन और पूरे खर्चे का डिटेल

by Carbonmedia
()

AIIMS Cancer Treatment Cost: परिवार में किसी को कैंसर होने पर काफी तकलीफों को सामना करना पड़ता है. जिसे कैंसर हुआ है, सिर्फ वो दिक्कतों का सामना नहीं करता, बल्कि पूरा परिवार तकलीफ उठाता है. ऐसे में मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि, “इलाज कहां कराएं, कितना खर्च आएगा और क्या समय पर इलाज मिल पाएगा. 
सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने की सोचें तो सबसे भरोसेमंद जगहों में से एक है. AIIMS, लेकिन यहां अपॉइंटमेंट कैसे लें? इलाज का प्रोसेस क्या है और खर्च कितना आएगा? ये सब सवाल आपके मन में भी आते होंगे. तो चलिए डॉक्टर को खोजने और हॉस्पिटल की लाइन में लगे बिना, घर बैठे जानते हैं AIIMS में कैंसर का इलाज कैसे शुरू किया जा सकता है. 
ये भी पढ़े- बरसात में शाम होते ही घर में आने लगे हैं कीट-पतंगे, ऐसे पा सकते हैं समस्या से निजात
एम्स OPD के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
AIIMS ने Online Registration System यानी पोर्टल पर शुरू कर सकते हैं, जिससे अब आप घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. 
AIIMS ORS पोर्टल पर जाएं

Online Appointment” सेक्शन में जाएं
गर नए यूज़र हैं तो रजिस्टर करें, अन्यथा लॉगिन करें
कैंसर डिपार्टमेंट और डॉक्टर चुनें
डेट और टाइम स्लॉट चुनें
10 से 50 रुपये तक की फीस भरें
अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं
आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए

AIIMS में कैंसर के इलाज का खर्च कितना आता  है?
AIIMS सरकारी अस्पताल है, इसलिए यहां इलाज बहुत किफायती होता है. फिर भी, अलग-अलग इलाज के खर्च में अंतर होता है. 

कीमोथेरेपी: 10,000 से 30,000 तक
रेडियोथेरेपी: 3,000 से शुरू होती है
बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाने की जरूरत है तो: 1.5 लाख से  3 लाख तक आ सकता है
ब्लड कैंसर का इलाज: 1 लाख से 20 लाख तक
गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आने वाले मरीजों को मुफ्त या कम पैसों में इलाज की सुविधा भी मिल सकती है. 

क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे?

आधार कार्ड
मेडिकल रिपोर्ट्स
पिछला इलाज अगर कहीं हुआ हो तो उसकी डिटेल्स
बीपीएल कार्ड
अपॉइंटमेंट स्लिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद

AIIMS जैसे संस्थानों में इलाज संभव है. बस आपको थोड़ी प्लानिंग की जरूरत है और पूरी जानकारी लेना भी जरूरी है. हालांकि, कैंसर के मरीजों के लिए यह जगह आशा की किरण है, जहां कम खर्च में बेहतरीन इलाज उपलब्ध है. 
ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment