Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन करना चाहती है. इसको लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान आया है. शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को एबीपी न्यूज़ से अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ओवैसी से गठबंधन होगा या नहीं इस पर निर्णय लालू-तेजस्वी को लेना है.
सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी देश में टारगेटेड पॉलिटिक्स कर रही है. बीजेपी के पास एक ही मुद्दा है सांप्रदायिकता. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए निश्चित रूप से लाइक माइंडेड पार्टियों को साथ आना चाहिए. हम यह चाहते हैं. पिछली बार ओवैसी की पार्टी ने हमारे वोट बैंक में सेंधमारी की थी वो पुरानी बात हो गई.
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ है. गरीबों का वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. देश में हालात अच्छे नहीं हैं. बता दें कि बिहार में मुस्लिम आबादी करीब 17 फीसद है. अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. एआईएमआईएम की तरफ से आरजेडी को गठबंधन के लिए प्रस्ताव एक महीना पहले भी भेजा गया था, लेकिन कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. बीते गुरुवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान ने लालू को चिट्ठी लिखी है. महागठबंधन में शामिल होने के लिए आग्रह किया है.
सिद्दीकी के बयान पर क्या बोली बीजेपी?
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि एआईएमआईएम से गठबंधन को लेकर जो बयान आया वह सिद्दीकी के शब्द हैं, लेकिन संदेश लालू का है. आरजेडी को एहसास हो गया है चुनाव में उनकी हार होने वाली है. आरजेडी अपनी जैसी ताकतों वाली पार्टियों को साथ लेना चाह रही है जो मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करके सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं. कोशिश है किसी भी तरह सत्ता मिल जाए, इसलिए एआईएमआईएम गुहार लगा रहा है गठबंधन का और आरजेडी ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे दिया है.
AIMIM से गठबंधन होगा या नहीं? जानिए क्या बोले RJD के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी
4