अहमदाबाद में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये प्लेन एयर इंडिया का था, जिसे कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे. कैप्टन सुमित सभरवाल सीनियर पायलट हैं. आइए जानते हैं कि उन्हें बतौर Boeing 787 फ्लाइट कैप्टन कितना वेतन मिलता है और उनका पूरा सैलरी पैकेज क्या होता है…
कौन हैं कैप्टन सुमित सभरवाल?
कैप्टन सुमित सभरवाल एयर इंडिया के अनुभवी पयलटों में से एक माने जाते हैं. वे Boeing 787 जैसे वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट उड़ाते थे, जिसे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
कितनी होती है Boeing 787 के पायलट की सैलरी?
रिपोर्ट्स के अनुसार Air India में Boeing 787 उड़ाने वाले एक कैप्टन को औसतन 8 लाख से 10 लाख प्रति माह तक की सैलरी मिलती है. यह वेतन उनके फ्लाइंग ऑवर्स, अनुभव, रैंक और इंटरनेशनल उड़ानों की संख्या पर निर्भर करता है.
कैप्टन सुमित सभरवाल जैसे सीनियर पायलट जिनके पास वर्षों का अनुभव होता है, उन्हें हर महीने लगभग 9 से 10 लाख रुपये तक का वेतन पैकेज मिल सकता है.
इसके अलावा मिलते हैं कई अलाउंस
फ्लाइंग ऑवर्स अलाउंस
ले हॉलिडे अलाउंस
रात की उड़ानों के लिए विशेष भत्ता
इंटरनेशनल स्टे अलाउंस
मेडिकल और इंश्योरेंस बेनिफिट्स
Air India के Boeing 787 के फ्लाइट कैप्टन सुमित सभरवाल को कितनी मिलती थी सैलरी? जानें पूरा पैकेज
11