Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. इस हादसे के बाद बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने गहरी संवेदना वयक्त की है.
मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान के टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश होने की खबर बेहद दुखद है. मैं घायल यात्रियों के अतिशीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना तथा मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति इस दुःख की घड़ी में संवेदना प्रकट करता हूं.
वहीं बिहार बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत ही हृदयविदारक है. बीजेपी परिवार ईश्वर से दुर्घटना में यात्रियों की सकुशल होने की कामना करता है. स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता के लिए हर स्तर पर तैयारी में है.”
अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत ही हृदयविदारक है। भाजपा परिवार ईश्वर से दुर्घटना में यात्रियों की सकुशल होने की कामना करता है।स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता के लिए हर स्तर पर तैयारी में है।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 12, 2025
ज्यादातर शव बुरी तरह झुलसे
बता दें कि हादसे के समय एयर इंडिया के विमान में सवार 242 पैसेंजर में से 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे. हादसे की जगह से अब तक 100 लाशें मिलने की खबर है. ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है. डीएनए टेस्ट के बाद ही उनकी सही पहचान हो पाएगी. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. इस हादसे में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 18005691444 जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: ‘शोक की इस घड़ी में…’, एयर इंडिया विमान क्रैश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आई प्रतिक्रिया