1
नवी मुंबई के रिहायशी इलाके ऐरोली सेक्टर 20 में एक बड़ा हादसा हुआ है। सोसाइटी के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई। दीवार के पास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और सीधे खाई में जा गिरीं। यह घटना नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 20 की सोसाइटी में हुई, जहाँ निर्माण कार्य चल रहा था। दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दीवार गिरने के बाद गाड़ियां खाई में चली गईं। जानकारी के अनुसार, सभी गाड़ियां खाई में समा गईं। यह नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 20 की तस्वीर है, जहाँ निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ।