Ajmer: तारागढ़ की पहाड़ियों पर बुलडोजर एक्शन जारी, भारी सुरक्षाबल तैनात, वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

by Carbonmedia
()

राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार सुबह (2 अगस्त) अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक स्तर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई है. ये कार्रवाई वन विभाग की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास तारागढ़ की पहाड़ियों पर की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की जमीन पर बने करीब 200 केबिननुमा दुकानों को हटाने के लिए ये कदम उठाया गया है. वहीं संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं.
क्या हो रहा है तारागढ़ में?
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने इस मामले में जानकारी दी है. एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही है. तारागढ़ इलाके में छोटी-छोटी कैबिन नुमा लगभग 200 दुकानें बनाई गई थीं जो गैरकानूनी रूप से बनायी गई थीं.”
उन्होंने बताया, “हमने भारी मात्रा में हर प्रकार के स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है.” इस अभियान में पुलिस के साथ वन विभाग, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवान भी शामिल हैं. 

#WATCH | Rajasthan: Ajmer SP Vandita Rana says, “Forest department is conducting this demolition drive to remove encroachment. There are around 200 cabin-sized shops in Taragarh, which were built on the forest department land. Heavy security has been deployed…” https://t.co/UeCNrScyVW pic.twitter.com/IuBTE31yPk
— ANI (@ANI) August 2, 2025

संवेदनशील इलाका, चौकसी बढ़ाई गई
तरागढ़ का इलाका धार्मिक ऐंगल से काफी संवेदनशील माना जाता है. इसी वजह से कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने कहा है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Demolition of illegal structures built on forest department land, underway in Taragarh.Visuals Source: Ajmer Forest Department PRO https://t.co/UeCNrScyVW pic.twitter.com/Cl1KrH2aTa
— ANI (@ANI) August 2, 2025

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment