Akshay Kumar and Twinkle Khanna Picnic: एक्टर अक्षय कुमार प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलते हैं. अक्षय कुमार जैसे ही फिल्मों की शूटिंग खत्म करते हैं, फैमिली के साथ वेकेशन के लिए निकल जाते हैं. इन दिनों भी वो फैमिली के साथ हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में ट्विंकल ने एक पिकनिक का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो पति और बच्चों नितारा और आरव के साथ टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं.
फैमिली संग पिकनिक पर अक्षय कुमारवीडियो में ट्विंकल को ब्लैक कलर की वनपीस ड्रेस में देखा जा सकता है. वो लेक के किनारे वॉक करती दिख रही हैं. उन्होंने आरव और नितारा के झूला झूलते हुए की झलक भी फैंस को दिखाई है. वीडियो में अक्षय कुमार की झलक भी देखने को मिली है.
वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा- गर्मियों का सुख. एक समय जब मुझे लगा कि मेरी पहली बातें खत्म हो गई हैं और आखिरी बातें बची हुई हैं. आपके दिमाग के लिए क्या काम करता है?
View this post on Instagram
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)
कुछ दिनों पहले ट्विंकल और अक्षय को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
बता दें कि ट्विंकल और अक्षय अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. दोनों ने 2001 में शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों साथ में मस्ती करते हुए और टांग खिंचाई करते हुए नजर आते हैं. ट्विंकल और अक्षय को इस शादी से दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. ट्विंकल के बेटे का नाम आरव हैं और बेटी का नाम नितारा हैं.
वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया. ये फिल्म अभी भी थिएटर में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- सालों अलग रहने के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना को क्यों नहीं दिया था तलाक? एक्टर ने बताई थी वजह, कहा था- ‘ये दिलों की बात है….’