Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा ने लहराया परचम, उत्तर प्रदेश को दिलाया पहला गोल्ड

by Carbonmedia
()

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिसके चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अब खेलों में भी लगातार अपनी अलग पहचान बनाता हुआ नजर आ रहा है. आज भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा हासिल करने वाली छात्रा ने एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ा दिया है.
छात्रा ने गोल्ड जीतने के बाद एएमयू का नाम रोशन कर दिया जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा छात्र को बधाई दी है बताया जाता है जिस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रोज नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं तो वही छात्रों के द्वारा खेलों में हर रोज नई कामयाबियां हासिल करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रगति में चार-चार लगाने का काम किया जा रहा है जिसका सीधा उदाहरण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की खेलों की रैंकिंग से लगाया जा सकता है जिसके चलते अलग-अलग खेलों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रैंकिंग हर रोज बढ़ रही है.
किस खेल में छात्रा ने किया प्रदेश का नाम रोशन?अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की  छात्रा नबीला खान ने फेडरेशन कप 2025 रोलर स्केटिंग डर्बी चौंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यह प्रतियोगिता बीकानेर (राजस्थान) में आयोजित हुई थी. जिसमे विमेंस कॉलेज में बीएससी बायोकैमिस्ट्री की छात्रा नबीला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूल राउंड में तमिलनाडु को 44-11 से हराने में मदद की. 
फाइनल में उत्तर प्रदेश ने मेजबान राजस्थान को 26-12 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इस उपलब्धि के साथ एएमयू की एक और छात्रा सय्यदा लाइबा अली, जिन्होंने हाल ही में कक्षा 10 उत्तीर्ण की है, वह भी राज्य टीम का हिस्सा रहीं, जो विश्वविद्यालय में महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है. नबीला को 2024 में मोहाली में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उनके तेज़ और संतुलित प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम में चुना गया था. वह राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी तीन स्वर्ण समेत कुल पाँच पदक जीत चुकी हैं.
खेल के साथ पढ़ाई में भी नंबर 1 है छात्राखेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी नबीला ने दो बार नीट परीक्षा पास कर एएमयू में संपूर्ण विकास की मिसाल पेश की है. जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा  से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के खेलों को लेकर उनकी रुचि के अनुसार जो संसाधन है उनको उपलब्ध कराने का काम एएमयू प्रशासन के द्वारा किया जाता है.
 समय-समय पर छात्रों को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए यहां का प्रशासन उनका पूरा ध्यान रखता है,छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक रहने के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती हैं यही कारण है छात्रों का मनोबल सातवे आसमान पर रहता है और छात्र एएमयू के साथ-साथ देश और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हैं और यह बड़े फक्र की बात है जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र कैंपस से बाहर निकलकर एएमयू का नाम रोशन करते हैं ऐसे छात्र बेशक बधाई के पात्र हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment