अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि खराब मौसम को देखते हुए 31 जुलाई को जम्मू से कोई भी अमरनाथ यात्रा का काफिला रवाना नहीं किया जाएगा. यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि यात्रा मार्गों पर लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से यह एहतियाती कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से किसी भी काफिले को बालटाल या नुनवान के आधार शिविरों की ओर नहीं भेजा जाएगा.
भारी बारिश बनी बाधा
कश्मीर घाटी में इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे बालटाल और पहलगाम के रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की स्थिति बन गई है. इससे यात्रियों की आवाजाही काफी हद तक प्रभावित हुई है. प्रशासन का कहना है कि मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी.
1300 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
बुधवार को हालांकि जम्मू से यात्रा जारी रही और 1300 से ज्यादा श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. प्रशासन ने बताया कि जो श्रद्धालु पहले से यात्रा पर निकले हैं, उनके लिए कैंपों में सभी इंतजाम किए गए हैं.
अब तक 3.93 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन की कोशिश है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से यात्रा पूरी करने का अवसर मिले.
स्थिति पर लगातार नजर
रमेश कुमार ने यह भी बताया कि तीर्थयात्रियों को मौसम और यात्रा से जुड़ी जानकारी समय-समय पर दी जा रही है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
फिलहाल सभी की निगाहें मौसम पर टिकी हैं. जैसे ही हालात सुधरेंगे, अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी.
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर ब्रेक! 31 जुलाई को जम्मू से नहीं चलेगा कोई काफिला, जानें वजह
1