Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन से की जा रही निगरानी

by Carbonmedia
()

Amarnath Yatra 2025 News: जम्मू में अमरनाथ यात्रा लगभग शुरु हाे चुकी है. इस माैके पर भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में विराजमान भोलेनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे. वहीं जम्मू से आज बाबा अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था सीआरपीएफ के एस्कॉर्ट व्हीकल के साथ श्रीनगर के लिए रवाना हुआ.
इसके साथ ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को अभेद कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस अर्ध सैनिक बल भारतीय सेना के इलावा सीसीटीवी कैमरा और आसमान से ड्रोन की मदद से इस बार अमरनाथ यात्रा पर नजर रखी जा रही है.
हर एस्कॉर्ट व्हीकल में कुल 8 CRPF के जवान शामिल
जम्मू से श्रीनगर जाने वाले काफिले में सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ की एस्कॉर्ट व्हीकल पर होता है. सीआरपीएफ ने इस बार दर्जनों ऐसे एस्कॉर्ट व्हीकल को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में उतारा है.
हर एक एस्कॉर्ट व्हीकल में कुल 8 सीआरपीएफ के जवान और एक अधिकारी शामिल होता है. हर एक एस्कॉर्ट व्हीकल में तैनात जवान आधुनिक हथियारों के साथ लैस होते हैं. वहीं यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर एक एस्कॉर्ट व्हीकल में फर्स्ट ऐड किट भी रखा जाता है.
एस्कॉर्ट व्हीकल को यात्रा वाहनों के बीच-बीच में लगाया जाता है और यह एस्कॉर्ट व्हीकल जम्मू से बनिहाल तक अमरनाथ यात्रा के काफिले के साथ जाते हैं. बनिहाल पहुंचते ही कश्मीर की वादियां शुरू हो जाती हैं और वहां पहुंचते ही काफिले के साथ चल रही इन एस्कॉर्ट व्हीकल को बदल दिया जाता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment