देश के गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार की पटना पहुंचे गए हैं. पटना आने के बाद अमित शाह बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे. यहां वह होटल मौर्या ठहरे हैं. गुरुवार की सुबह 11:30 बजे वो रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद 2:30 बजे तक रोहतास से बेगूसराय पहुंचेंगे.
अमित शाह 18 सितंबर को डेहरी-आन-सोन और उसके बाद बेगूसराय में बैठक कर चुनौती रणनीति बनाएंगे. अमित शाह की बैठक में चुनावी रणनीति तो वैसे दक्षिण-पूर्व बिहार के संदर्भ में बनेगी, लेकिन शाहाबाद और मगध पर विशेष कर फोकस होगा. दोनों बैठकों में 10-10 संगठनात्मक जिलों से संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति होगी.
दरअसल चुनावों से पहले, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में विपक्ष सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है. वहीं, सत्ताधारी दल अपने लिए एक मजबूत मुद्दे की तलाश में है.
Amit Shah Bihar Visit: पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, दक्षिण बिहार में बनाएंगे जीत की रणनीति
2