Amitabh Bachchan New Tweet: पहलगाम हमले के बाद से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक और फिर उसके बाद भी कई दिनों तक, नेटिजंस अमिताभ बच्चन से नाराज दिख रहे थे. उनके ब्लैंक ट्वीट्स देख-देखकर कई नेटिजंस उल्टे-सीधे कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे.
कोई कुछ बोलता तो कोई कुछ. ज्यादातर लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल करते नजर आए कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ भी नहीं बोला. लोगों को इस बात की भी नाराजगी थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी कुछ नहीं बोला. हालांकि, अमिताभ ने जब पहलगाम आतंकी हमले पर बोला तो उन्हें ये कहकर ट्रोल किया जाने लगा कि इतनी देर बाद क्यों पोस्ट किया.
इतना सब होने के बाद भी अमिताभ बच्चन लगातार करीब एक महीने तक बिना कुछ लिखे सिर्फ ट्वीट संख्या डालकर छोड़ते रहे और ट्रोलर्स भी उन्हें ट्रोल करते रहे. लेकिन अचानक आज ऐसा ट्वीट आया है कि उसे देखकर नेटिजंस अब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. तो चलिए डालते हैं उस ट्वीट पर एक नजर और ये भी जानते हैं कि नेटिजंस उनकी तारीफ क्यों कर रहे हैं और क्या क्या कह रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का ‘सच ऐन इनोवेटिव आइडिया’ ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में इस वीडियो के मैसेज की तारीफ में लिखा, ‘सच ऐन इनोवेटिव आइडिया’. वीडियो में एक बिस्किट का ऐड करता हुआ शख्स सिगरेट की दुकान के सामने सिगरेट पी रहे लोगों को बिस्किट खाने के लिए मना रहा है.
इस बिस्किट के ऊपर साफ-साफ लिखा है कि इसे खाने से कैंसर हो सकता है. इसे देखते ही लोग शक्स के कहने पर भी बिस्किट नहीं खा रहे. दरअसल इस वीडियो के जरिए मैसेज दिया जा रहा है कि जब कैंसर वाला बिस्किट नहीं खा रहे, तो उससे हजारों गुना नुकसानदायक कैंसर फैलाने वाली सिगरेट क्यों पी रहे हैं?
T 5398 – Such an innovative idea .. 🙏 pic.twitter.com/T0UGRLVKGM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2025
अमिताभ की तारीफ में कमेंट कर रहे नेटिजंस
अब इस बढ़िया मैसेज देने वाले वीडियो को अमिताभ बच्चन ने शेयर किया तो लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे. एक यूजर ने लिखा, ”प्रणाम चरण स्पर्श मेरे प्रिय गुरुजी श्री बच्चन सर जी.”
एक यूजर ने ये भी लिखा, ”लव यू अमिताभ सर जी.” तो वहीं एक ने लिखा, ”प्रणाम करते हैं.” इसके अलावा, और भी सैकड़ों मैसेज आए जिनमें लोग बिग बी के लिए रिस्पेक्ट दिखाते नजर आए.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन बहुत जल्द अपने फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इसके अलावा, वो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी के सेकेंड पार्ट में भी नजर आएंगे.