Aniruddhcharya on Media: बयानों पर फंसे तो आगबबूला हो गए अनिरुद्धाचार्य, अब बोले- ‘डिबेट चल रही है कि…’

by Carbonmedia
()

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है, लेकिन उन्होंने इसके लिए भी मीडिया को ही कसूरवार ठहराया है. उन्होंने मीडिया को कटघरे में रखते हुए एक बार फिर कई विवादित बातें कह डालीं. उन्होंने कहा कि इस पर डिबेट चल रही है कि वैश्या को वैश्या मत कहिए. वैश्या को वैश्या न कहें तो क्या कहें? इनको ये चिंता है कि आप लिव इन का विरोध क्यों कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लिव इन के पक्षधर हैं. 
अनिरुद्धाचार्य ने अपने बचाव के लिए मीडिया संस्थानों पर खूब कीचड़ उछाला और कहते रहे कि कितनी गंदगी परोसी जा रही है और लोग कह रहे हैं कि बाबा के बिगड़े बोल बेशर्म बाबा. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बॉलीवुड और मीडिया एक दूसरे के साथ हैं. अनिरुद्धाचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने मीडिया पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा दिया.
अनिरुद्धाचार्य ने फिर ऐसा क्या कहा, खूब हो रही चर्चाअनिरुद्धाचार्य ने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि जो प्रेमानंद जी का दर्शन करते थे, वो मीडिया के बहकावे में आकर अभद्र बातें कह रहे हैं. कुछ तो फूट डालो और शासन करो, यहीं काम कर रहे हैं. मैंने कितने लोगों को कथा सुना-सुनाकर शराब छुड़ा दी. पूज्य प्रेमानंद महाराज ने कथा सुनाई तो लोगों ने गुटखा और शराब छोड़ दी.
‘हम दोनों को बदनाम किया गया’उन्होंने कहा कि अधिकांश मीडिया संस्थान इस सब चीजों का प्रचार करते हैं. इन लोगों को लग रहा है कि हम तो प्रचार करते हैं. ये हमारा धंधा बंद करा देंगे. ये गलत चीजों का विरोध कर रहे हैं इसलिए हम दोनों को बदनाम किया गया. उन्होंने आगे कहा कि जो सच्चाई की आवाज उठाता है ये लोग उसकी आवाज बंद करा देते हैं.
ये भी पढ़ें
ED Called Anil Ambani: अनिल अंबानी से पूछताछ क्यों कर रही है ED ? जानें क्या है पूरा केस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment