हाल ही में Anshumaan Pushkar ने एक engaging interview में अपने Bollywood journey के important phases शेयर किए. उन्होंने बताया कैसे उनका character in 12th Fail उनके career का turning point बना. Maalik जैसे shows में बड़े actors के साथ काम करने का experience उनके लिए एक बड़ी learning थी. Anshumaan ने अपनी acting journey के challenges और struggles के बारे में भी honestly बात की. उन्होंने ये भी शेयर किया कि उनका background MBA और job से था, लेकिन उन्होंने अपने passion को follow करते हुए acting का रास्ता चुना. Film industry की evolution और नए content के rise पर भी उनके thoughts inspiring थे. उनका dedication और grounded nature interview के हर moment में clearly दिख रहा था.
Anshumaan Pushkar Interview: Maalik, Film Evolution & Starting Out in Bollywood
0