Anupama Twist: प्रार्थना और अंश की शादी में जाएगा पराग, वीडियो कॉल कर वसुंधरा का खून जलाएगी लीला

by Carbonmedia
()

अनुपमा एक बार फिर से कोठारी परिवार के लिए मुसीबत बनती दिखाई दे रही है. क्योंकि, वसुंधरा को ऐसा लगने लगा है कि अनुपमा उसके परिवार को जल्द ही तबाह कर देगी. शो में अभी तक देखने को मिला कि अनुपमा और वसुंधरा, ख्याति में हल्दी के रस्म के दौरान खूब लड़ाई होती है.
लड़ाई के बाद ही अंश और प्रार्थना की हल्दी होती है. अब जल्द ही एक बार फिर से शो की कहानी बदलने वाली है. शो में पराग बैठकर पुराने दिनों को याद करेगा. उसे याद आएगा कि उसे प्रार्थना से वादा किया था कि वो हमेशा अपनी बेटी के साथ रहेगा. उसके बाद वो काफी इमोशनल हो जाएगा.
खूब रोएगा पराग
ऐसे में वो अंश और प्रार्थना की शादी में पहुंचे. बेटी को शादी के जोड़े में देख उसकी आंखें भर आएंगी. इतना ही नहीं बल्कि पराग कार के पीछे छिपकर खूब रोने वाला है. इसी बीच वसुंधरा को लीला वीडियो कॉल करेगी और शादी की रस्में दिखाएगी. शादी की रस्मों को देख वसुंधरा भड़क उठेगी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

अनुपमा होगी हादसे का शिकार
एक बार फिर इस बीच लीला और वसुंधरा की लड़ाई होगी. शादी की रस्मों के बीच अनुपमा को समर और अनुज याद आने वाले हैं. वहीं, वनराज को याद कर लीला इमोशनल हो जाएगी. बता दें शादी की रस्में निभाते वक्त अनुपमा एक हादसे का शिकार हो जाएगी, जिसकी वजह से राही खबरा जाएगी. दरअसल, अनुपमा के दुपट्टे में आग लग जाएगी. बिना देर किए राही अनुपमा के दुपट्टे का आग बुझा देगी और कहेगी कि अगर आपको कुछ हो जाता हो मेरा क्या होता.
ये भी पढ़ें:-नहीं रहे ‘कैरी ऑन जट्टा’ एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला, 65 साल की उम्र में हुआ निधन, माने जाते थे पंजाबी फिल्मों की जान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment