Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट लीक, जानें क्या होंगे फीचर्स

by Carbonmedia
()

Apple टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अब तक iPhone के फ्लैट डिजाइन पर फोकस करने वाली कंपनी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone साल 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है. यह डिवाइस iPhone 18 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.
पहली बार होगा iPhone का मेजर रीडिजाइन
जानकारी के अनुसार, यह फोल्डेबल iPhone बुक-स्टाइल डिज़ाइन में आएगा, ठीक वैसे ही जैसे Samsung का Galaxy Z Fold सीरीज आता है. इसका मतलब है कि इसमें एक बड़ा इंटरनल डिस्प्ले मिलेगा, जो टैबलेट जैसा फील देगा. iPhone X के बाद यह पहली बार होगा जब Apple अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से नया डिजाइन देगा.
क्या हो सकती है कीमत?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत करीब $2,000 (लगभग 1.72 लाख रुपये) हो सकती है. अगर यह सही साबित होता है, तो यह अब तक का सबसे महंगा iPhone हो सकता है.
ये हो सकते हैं फीचर्स

इंटरनल डिस्प्ले: 7.8 इंच

कवर डिस्प्ले: 5.5 इंच

मोटाई (फोल्ड होने पर): 9mm

मोटाई (खुले रूप में): 4.5mm — यानी यह मार्केट का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन बन सकता है.

कैमरा: डुअल रियर कैमरा सेटअप

बायोमैट्रिक सिक्योरिटी: फेस ID की जगह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

सॉफ्टवेयर: रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस फोल्डेबल फोन के लिए iOS 27 को कस्टमाइज कर सकता है.

कब होगा लॉन्च?
Apple की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टेक जगत के जानकार Mark Gurman (Bloomberg) का कहना है कि यह फोल्डेबल iPhone साल 2026 में iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
बाजार में पहले से मौजूद प्रतिस्पर्धा
वर्तमान में Samsung, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड्स फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं. अब Apple की एंट्री से इस सेगमेंट में नई हलचल मचने की पूरी उम्मीद है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment