Aries May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं,जून (June 2025) का महीना मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Mesh Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि जून का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
मेष राशि के लिए जून महीने की शुरुआत थोड़ी चुनौती लिए रह सकती है. इस दौरान आपको जहां जीवन से जुड़े तमाम क्षेत्रों में प्रगति एवं लाभ पाने के अवसर मिलेंगे तो वहीं आपको स्वयं को सिद्ध करने की चुनौती भी बनी रहेगी. आपको लोगों की आलोचनाओं को नजरंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा.
जून महीने में आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका है. इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें और बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं. जून महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है. इस दौरान आपके शुभचिंतक आप पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे.
घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन हासिल होगा. करियर-कारोबार में तेजी से प्रगति होती नजर आएगी। इस दौरान आप अपनी कार्य योजना में अमूल चूल बदलाव ला सकते हैं. खास बात यह कि आपके द्वारा किया गया कोई भी नया प्रयोग सफल साबित होगा. व्यवसाय में लाभ होगा तथा वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.
प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह समय आपके लिए उत्तम साबित होगा. इस दौरान परिजनों के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा संभव है. माह के मध्य में आपको अपनी ऊर्जा, धन एवं समय का प्रबंधन करके चलना होगा. इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी. इस दौरान आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने की बहुत आवश्यकता रहेगी.
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर आपको सौभाग्य का साथ मिलना प्रारंभ होगा. इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन आपके कामकाज में बढ़ोत्तरी होती नजर आएगी और आपको लाभ भी प्राप्त होगा। माह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत और संबंध का विशेष ख्याल रखें. इस दौरान मौसमी बीमारी से बचें.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.
Vastu Tips: घर में धन लाभ के लिए कितने मोर पंख रखने चाहिए ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.