Asia Cup: आखिरी समय पर रद्द होगा IND vs PAK मैच? पूर्व क्रिकेटर और BJP नेता ने दिया बड़ा बयान, उठे सवाल

by Carbonmedia
()

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई में तय है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता केदार जाधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “भारत को ये मैच नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं.” उनसे पहले कई क्रिकेटर्स इस मैच को लेकर अपनी राय में कह चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.
पहलगाम हमले के बाद भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा बढ़ गया, जिसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिला. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद युवराज सिंह एंड टीम को बाहर होना पड़ा था. लेकिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर केदार जाधव ने बड़ा दावा किया है.
IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले केदार जाधव
एएनआई से बात करते हुए केदार जाधव ने कहा, “मुझे लगता है इंडियन टीम बिलकुल नहीं खेलना चाहिए, और खेलेगी नहीं ये भी मेरी राय है. जहां इंडिया का सवाल है, वो कहीं पर भी खेलेगी तो जीतेगी. लेकिन जो आपने पूछा है. मुझे लगता है कि ये मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025) बिलकुल नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं.”

#WATCH | Pune: On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, Former Indian Cricketer and BJP leader Kedar Jadhav says, “I think the Indian team should not play at all. As far as India is concerned, I think that wherever India plays, it will always win, but this match should not… pic.twitter.com/M83rUBXJnc
— ANI (@ANI) August 17, 2025

हरभजन सिंह और पूर्व भारतीय कप्तान भी कर चुके हैं मना
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने वाले खिलाड़ियों में हरभजन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश के जवान सबसे पहले हैं और क्रिकेट बाद में. वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी चाहते हैं कि अगर हम उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते तो हर टूर्नामेंट में यही रुख होना चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा था कि ये सरकार और बोर्ड के फैसले पर निर्भर करता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment