भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी एशिया कप 2025 के संभावित मुकाबलों पर बीसीसीआई की आलोचना शुरू हो गई है. पहलगाम हमले के बाद इन मुकाबलों को लेकर BCCI ऑनलाइन कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अब इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. बीजेपी नेता शगुन परिहार ने एएनआई को दिए बयान में कहा है कि भारत-पाक मैचों का फैसला पूरी तरह से केंद्र सरकार का विषय है और पहले भी ऐसे मैच रद्द किए जा चुके हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब- शगुन परिहार
उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “देखिए, ये सब केंद्र का विषय है और उन्होंने पहले भी इस तरह के होने वाले एक मैच को रद्द किया था. मुझे लगता है आगे भी हमारी सरकार ऐसा ही कोई फैसला लेगी. हमारी सरकार सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को बहुत करारा जवाब मिला है और आगे भी सरकार जो तय करेगी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार जो भी तय करेगी, वो भारत के हित में ही होगा.”
#WATCH | Kishtwar, J&K: On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, BJP leader Shagun Parihar says, “This is a matter of the Central Government. Such a match was cancelled earlier as well. I think the government will take the same action again. Our government is capable and… pic.twitter.com/JCv9dDCRa7
— ANI (@ANI) July 26, 2025
एशिया कप 2025: UAE में होना है आयोजन
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में घोषणा की है कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. पीटीआई के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला 28 सितंबर को फाइनल में हो सकता है.
भारत अपने ग्रुप स्टेज अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को रखा गया है.
राजनीतिक और सुरक्षा माहौल की भूमिका
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव को देखते हुए, BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही आपसी मैच खेलने पर सहमति जताई है. BCCI इस बार टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन आयोजन UAE में किया जा रहा है.
भारत में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारत सरकार इस मुकाबले की अनुमति देगी. पहले भी सरकार ने भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को रोक दिया था. ऐसे में अब एशिया कप में संभावित मुकाबले पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है.