एशिया कप 2025 का टॉपिक पिछले कई महीनों से चर्चा में रहा है. पिछले महीने जब टूर्नामेंट का शेड्यूल (Asia Cup Schedule) जारी हुआ, तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर पूरे भारत में विरोध अभियान चल पड़ा. सोशल मीडिया से लेकर संसद में भी इस मैच को करवाने पर सवाल उठाए गए. इस बीच एक नए अपडेट में खुलासा हुआ कि भारतीय टीम कब एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना होगी. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच पर भी ताजा अपडेट के बारे में जानिए.
कब रवाना होगी टीम इंडिया?
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी एक रिपोर्ट अनुसार भारतीय स्क्वाड सितंबर महीने के पहले सप्ताह में UAE के लिए रवाना हो जाएगा. बता दें कि एशिया कप से ठीक पहले दिलीप ट्रॉफी खेली जानी है, जिसका समापन 11 सितंबर को होगा. इस भारतीय डोमेस्टिक टूर्नामेंट में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी समेत कई नामी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. दिलीप ट्रॉफी, एशिया कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए अभ्यास का एक बढ़िया स्रोत बन सकती है.
क्या होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
पिछले दिनों एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर जमकर घमासान मचा था. रिपोर्ट अनुसार भारत सरकार ने इसलिए इस मैच को हरी झंडी दिखाई क्योंकि यह मैच भारत में नहीं होगा. पहले एशिया कप की मेजबानी भारत करने वाला था, लेकिन एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में BCCI ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाने को लेकर हामी भर दी थी. इस कारण अब एशिया कप UAE में खेला जाएगा. जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच की बात है, उसे रद्द करने को लेकर अभी तक BCCI या फिर भारत सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है.
भारत कब खेलेगा पहला मैच?
यदि जारी हुए शेड्यूल अनुसार एशिया कप 2025 खेला जाता है तो टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी. उसका दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भारत का सामना होगा.
यह भी पढ़ें:
BCCI हुआ सख्त, परिवार पर बंदिशों के बाद खिलाड़ियों की इस आजादी पर लगेगी रोक! हुआ बड़ा खुलासा
Asia Cup के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया, कब होगा पहला मैच? पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया या नहीं; जानें सबकुछ
1