क्रिकेट जगत में एशिया कप 2025 का ‘टॉपिक’ चर्चा में बना हुआ है. पहली बार इस टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही होंगी, लेकिन शेड्यूल जारी होने के बाद भी इसे रद्द किए जाने की मांग उठने लगी है. दूसरी ओर भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर आलोचना हो रही है. इस बवाल के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस आगामी टूर्नामेंट और भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति भारतीय लोगों में काफी रोष रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. इस सबके बीच सौरव गांगुली का कहना है कि किसी भी परिस्थिति का खेल पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे इससे समस्या नहीं है, खेल जारी रहना चाहिए. पहलगाम हमला एक दुखद घटना थी, जिसे नहीं होना चाहिए था. आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाई की, वहीं खेल जारी रहना चाहिए.”
सौरव गांगुली का बयान ऐसे समय में आया है, जब सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान नहीं बल्कि पूरे एशिया कप को ही रद्द करने की मांग तेजी पकड़ रही है. इस मामले में तूल तब पकड़ा जब दानिश कनेरिया का स्टेटमेंट सामने आया. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का उदाहरण सामने रखा, जिसमें शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, इसी वजह से WCL के आयोजकों को भारत-पाक मैच रद्द करना पड़ा. अब उसके कुछ दिन बाद ही दानिश कनेरिया ने एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले पर तंज कसा है.
2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए एशिया कप 2025 भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट 9 सितंबर-28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीम हिस्सा ले रही होंगी.
यह भी पढ़ें:
क्या एशिया कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? BCCI बदलेगा अपना फैसला! ताजा अपडेट से सब हो गया साफ
Asia Cup पर मचा है घमासान, अब भारत-पाक मैच पर सौरव गांगुली कह गए बड़ी बात; बोले- मुझे दिक्कत…
1