Asia Cup 2025: ‘पाकिस्तान बीजेपी का साझेदार है’, बोले तेजस्वी यादव- अपनी सुविधा के अनुसार…

by Carbonmedia
()

एशिया कप 2025 का आज रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. मैच का आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल पर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि ये सवाल तो उनसे पूछना चाहिए, जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है. 
मैच के आयोजन पर तेजस्वी यादव के सवाल 
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, उन्हें ही इस सवाल का जवाब देना चाहिए, जिन लोगों की रगों में सिंदूर दौड़ रहा है, वे ही मैच का आयोजन कर रहे हैं.

#WATCH | Patna | On PM Modi’s upcoming visit to Bihar tomorrow, RJD leader Tejashwi Yadav says, “The PM is coming to do ‘Jumle ki Barish’… No development work is being done. The PM will not speak on any real issue. He will only talk about infiltrators. He will not talk about… pic.twitter.com/92MJmH9l7Q
— ANI (@ANI) September 14, 2025

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान बीजेपी का साझेदार है, यह सभी जानते हैं. अपनी सुविधा के अनुसार, उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, कभी युद्ध विराम होता है, तो कभी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, और कभी खून और पानी के रिश्ते खत्म हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए.”
‘केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे’
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस (NDA) सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है. हमारे पास विजन है जो हम बता रहे हैं, उनके पास विजन है तो वे बताएं.” प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर कहा कि कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री किसी वास्तविक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे. वह केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे. वह बिहार के विकास या गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में बात नहीं करेंगे. 
ये भी पढ़ें: ‘न सड़कें, न बिजली, न रेलवे, न हवाई अड्डे सिर्फ…’, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को गिना दी लालू-राबड़ी काल की ‘नाकामी’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment