Asia Cup 2025 :  BCCI की चुप्पी को लेकर भड़का पाकिस्तान, एशिया कप को किनारे कर भारत के पीठ पीछे कर रहा नई साजिश

by Carbonmedia
()

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है. इस गहराते सस्पेंस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक चाल चल दी है. भारत में प्रस्तावित टूर्नामेंट पर अनिश्चितता बढ़ने और बीसीसीआई (BCCI) की चुप्पी से नाराज PCB अब UAE में अफगानिस्तान और मेजबान टीम के साथ एक ट्राई सीरीज करने की योजना बना रहा है,जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का विषय बन सकता है. पाकिस्तान ने यह कदम तब उठाया,जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक तनाव की लकीर
BCCI द्वारा भारतीय टीम को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है. लेकिन हाल ही में कश्मीर में हुए एक गंभीर आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव ने इस टूर्नामेंट को और भी पेचीदा बना दिया है. इस हमले के बाद से एशिया को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है, जिसकी मेजबानी इस बार भारत को सौंपी गई थी.
पाकिस्तान ने पहले ही कह दिया था कि पाकिस्तान टीम भी भारत में खेलने नहीं आएगी. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलने का फैसला लिया था, जिसके तहत कुछ मैच बाहर के मैदान पर कराए जाने थे. इसके बाद बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट सहमति नहीं आई है, जिससे स्थिति और उलझती जा रही है.
ट्राई सीरीज खेल सकता है पाकिस्तान
पीटीआई (PTI)  की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की चुप्पी और टूर्नामेंट पर सस्पेंस देखते हुए पीसीबी ने अब UAE में अफगानिस्तान और मेजबान टीम के साथ ट्राई सीरीज़ की योजना पर काम शुरू कर दिया है. एशिया कप अगर रद्द या स्थगित होता है, तो यह ट्राई सीरीज अगस्त में दुबई में आयोजित की जा सकती है.
एक पीसीबी सूत्र के अनुसार,”अब जबकि बीसीसीआई की चुप्पी के चलते एशिया कप के सितंबर में भारत में होने कोई संभावना नहीं लग रही है, तो हम अफगानिस्तान और UAE के साथ एक ट्राई सीरीज खेलने की योजना बना रहे हैं अगर यह सीरीज फाइनल होती है, तो पाकिस्तान का अफगानिस्तान दौरा रद्द हो जाएगा.”
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि PCB खुद भी यही चाहता है कि अगर एशिया कप का यह टूर्नामेंट पूरी तरह रद्द हो जाए, तो अगस्त में पाकिस्तान में ही अफगानिस्तान और UAE को बुलाकर यह ट्राई सीरीज कराई जा सकती है.
ACC अध्यक्ष इस पर लेंगे अंतिम फैसला
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो इस समय ACC के अध्यक्ष भी हैं, जल्द ही इस पूरे मामले पर बैठक करके निर्णय ले सकते हैं. उनका फोकस रहेगा कि टूर्नामेंट को लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जाए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment