Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप ए के मुकाबले में करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद मैदान से ज्यादा सुर्खियां मैदान के बाहर बनने लगी. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. टीम इंडिया का यह फैसला पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आया और उन्होंने एक के बाद एक विवादित बयान देना शुरू कर दिया, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा बवाल पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने मचाया और वो इतना नीचे गिर गए की भारतीय कप्तान के ऊपर ही अभद्र टिप्पणी कर बैठे.
लाइव टीवी पर कहा अपशब्द
पाकिस्तानी चैनल SAMAA TV के लाइव शो में यूसुफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. डिबेट का विषय भारत की जीत और ‘नो हैंडशेक’ विवाद था. जब उनसे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में राय मांगी गई तो उन्होंने जानबूझकर उनका नाम गलत और अपमानजनक तरीके से लिया. यूसुफ बार-बार सूर्यकुमार को “सूअरकुमार यादव” कहकर संबोधित करते रहे. शो के एंकर ने उन्हें कई बार बीच में टोका और नाम सही करने को कहा, लेकिन यूसुफ ने जिद दिखाते हुए वही शब्द दोहराए. उनकी इस हरकत को दर्शकों ने खेल भावना के खिलाफ और बेहद असभ्य करार दिया.
कौन हैं यूसुफ जिनका विवादों से है पुराना नाता
यूसुफ पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं. साल 2016 में उन्होंने एक लाइव शो के दौरान रमीज राजा से बहस करते हुए उन्हें “इंग्लिश टीचर” कहकर ताना मारा था. 2005 में भारत के खिलाफ एक सीरीज के दौरान भी उनका नाम विवाद में आया था जब उन्होंने सौरव गांगुली से मैदान पर भिड़ंत की और “गेट लॉस्ट” कहकर इशारा किया. यानी उनकी छवि पहले से ही विवादों में रहने वाली रही है.
अफरीदी और अन्य खिलाड़ियों का रिएक्शन
इस पूरे विवाद के बीच शाहिद अफरीदी ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने खेल भावना का परिचय नहीं दिया और बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर दबाव बनाया कि वे पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाएं. अफरीदी का दावा था कि सोशल मीडिया पर चल रहे बहिष्कार अभियान ने भी इस फैसले को प्रभावित किया. वहीं, राशिद लतीफ और शोएब अख्तर ने भी भारत पर खेल बिगाड़ने का आरोप लगाया.
भारत सुपर-4 में, फिर हो सकती है टक्कर
भारतीय टीम इस जीत के साथ सुपर-4 में एंट्री मार चुकी है. अब पाकिस्तान को UAE से भिड़ना है. अगर वह मुकाबला जीत जाता है, तो 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ऐसे में मौजूदा विवाद और बयानबाजी आने वाले मैच में और भी गरम माहौल बना सकते हैं.
Asia Cup 2025 IND vs PAK: सूअरकुमार यादव…भारतीय कप्तान को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लाइव टीवी पर दिया विवादित बयान, जानिए कौन हैं मोहम्मद यूसुफ
4