Asia Cup 2025 SL vs BAN:श्रीलंका-बांग्लादेश की टक्कर आज, जानिए अबु धाबी की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

by Carbonmedia
()

Asia Cup 2025 SL vs BAN: एशिया कप 2025 में शुक्रवार की रात होने वाला मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है. ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह भिड़ंत सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह तय करने का भी सवाल है.
अबु धाबी की पिच और मौसम
शेख जायेद स्टेडियम की पिच आमतौर पर संतुलित रहती है. यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों का रोल अहम होगा. बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं, ऐसे में यह विभाग निर्णायक साबित हो सकता है. मौसम की बात करें तो अबु धाबी में तापमान ऊंचा रहने की संभावना है. गर्मी खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टैमिना की बड़ी परीक्षा लेगी.
बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग पर आसान जीत से की. कप्तान लिटन दास ने शानदार 59 रन की पारी खेलते हुए टीम को सात विकेट से जीत दिलाई. हालांकि बल्लेबाजी में स्थिरता दिखाने वाली बांग्लादेशी टीम की गेंदबाजी अभी भी कमजोर कड़ी नजर आ रही है.
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट तो ले पाए, लेकिन अपने ओवर में दोनो ही गेंदबाजों में रन खूब लुटाए. श्रीलंका जैसी संतुलित टीम के खिलाफ अगर ऐसी गलती दोहराई गई, तो बांग्लादेश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
श्रीलंका की टीम हुई और मजबूत
चरिथ असलांका की कप्तानी में श्रीलंका एशिया कप में पूरी तैयारी के साथ उतरी है. उनकी टीम तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में संतुलित दिख रही है.
टॉप ऑर्डर – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा जैसी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी अटैक को चुनौती दे सकती है.
मिडिल ऑर्डर – असलांका खुद, दासुन शनाका और कामिन्दु मेंडिस टीम की बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं.
नई ताकत – जनिथ लियानागे की तीन साल बाद वापसी हुई है. हाल ही में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 70 रन की पारी खेलकर अपने शानदार फॉर्म का सबूत दिया.
गेंदबाजी – स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोट से उबरकर लौट आए हैं. उनके साथ महीश थीक्षाना और दुनिथ वेल्लालेज धीमी पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं. तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दुष्मंथा चमीरा पेस अटैक में विविधता लाते हैं.
अंक तालिका का समीकरण
ग्रुप बी में अफगानिस्तान पहले ही शानदार नेट रन रेट (+4.700) के चलते आगे है. बांग्लादेश के पास भी एक जीत है, लेकिन उसका नेट रन रेट +1.001 है. अगर तीनों टीमों (अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश) के अंक समान होते हैं, तो नेट रन रेट ही फैसला करेगा. यही कारण है कि इस मैच में सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत भी दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है.
बांग्लादेश का स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.
श्रीलंका का स्क्वॉड
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment