एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज अपने अंतिम चरण में है, सिर्फ भारत का स्थान सुपर-4 के लिए कंफर्म है लेकिन उनके ग्रुप का समीकरण बहुत ही सिंपल है. आज पाकिस्तान बनाम यूएई मैच है, जो जीतेगा वो अगले राउंड में जाएगा और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. लेकिन ग्रुप बी का समीकरण इतना सिंपल नहीं है. श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से किसी भी टीम का स्थान पक्का नहीं है. इस ग्रुप में नेट रन रेट काफी प्रभाव डालेगा.
ग्रुप बी का सिर्फ 1 ही मैच बाकी है, लेकिन अभी तक किसी भी टीम का सुपर-4 में स्थान पक्का नहीं है. यानी एक ही मैच से सब तय हो जाएगा, लेकिन ये जितना सिंपल दिख रहा है उतना है नहीं. इस ग्रुप में नेट रन रेट की अहमियत है. चलिए जानते हैं ग्रुप बी का अगला मैच किन टीमों के बीच है और उसका क्या नतीजा, किस टीम को सुपर-4 में पहुंचाएगा या बाहर करेगा.
ग्रुप बी की अंक तालिका
ग्रुप बी में अभी श्रीलंका पहले नंबर पर है. टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +1.546 का है. बांग्लादेश के भी 4 अंक हैं, लेकिन टीम अपने सभी मैच खेल चुकी है. लिटन दास एंड टीम के लिए बुरी बात ये हैं कि उनका नेट रन रेट माइनस में (-0.270) है.
अफगानिस्तान के 2 ही अंक हैं, लेकिन उनका एक मैच बाकी है और उसे जीतकर वह बांग्लादेश और श्रीलंका के बराबर 4 अंकों तक पहुंच सकती है. ग्रुप बी से हांगकांग आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी है, उसके तीनों मैच खेले जा चुके हैं.
सुपर-4 में जाने का समीकरण (ग्रुप बी)
ग्रुप बी का अगला मैच श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान है, जो 18 सितंबर को अबू धाबी में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के आलावा बांग्लादेश की किस्मत भी इसी मैच से तय होगी.
अगर श्रीलंका जीती तो: श्रीलंका जीती तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और बांग्लादेश के 4 अंक हैं, अफगानिस्तान के 2 ही अंक रह जाएंगे. ऐसे में श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी और अफगानिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा.
अगर अफगानिस्तान जीती तो: अगर राशिद खान एंड टीम ने ग्रुप स्टेज का अगला मैच जीता तो उसके भी 4 अंक हो जाएंगे. लेकिन अफगानिस्तान का नेट रन रेट (+2.150) बांग्लादेश (-0.270) से ज्यादा है, यहां तक कि श्रीलंका (+1.546) से भी ज्यादा है. इस स्थिति में अफगानिस्तान पहले नंबर पर आ जाएगी और श्रीलंका दूसरे स्थान पर और बांग्लादेश का सफर खत्म हो जाएगा.
एशिया कप मैचों का लाइव प्रसारण कहां?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर एशिया कप के मैचों का लाइव प्रसारण हो रहा है.
एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर हो रही है. इसके आलावा फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी मैच लाइव देख सकते हो.
Asia Cup Super-4 Scenarios: ग्रुप A से ज्यादा B में मचा हुआ है घमासान, सुपर-4 का समीकरण देखकर चकरा जाएगा माथा
3