अगस्त से कई त्योहार शुरू हो जाते हैं. ऐसे में सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों में छुट्टियां भी बढ़ जाती हैं. जुलाई के खत्म में आज (30 जुलाई, 2025) से दो दिन बचा है. शुक्रवार से अगस्त (2025) का महीना शुरू हो जाएगा. इस महीने में छुट्टियों की बात करें तो अगस्त में पांच-पांच शनिवार और रविवार है.
सबसे पहले बैंकों में छुट्टी पर नजर डालें तो अगस्त में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें पांच रविवार और दूसरा एवं अंतिम शनिवार की पारंपरिक छुट्टी के अलावा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को छुट्टी रहेगी. 16 अगस्त (शनिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. यह शनिवार महीने का तीसरा शनिवार होगा यानी इस बार तीन शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
15 और 16 और को छुट्टी रहेगी तो इसके बाद 17 अगस्त रविवार है तो लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको उस बीच बैंक से जुड़ा कोई काम है तो पहले निपटा लें. 14 अगस्त के बाद सीधे 18 अगस्त को बैंक खुलेगा.
सरकारी स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी
सरकारी स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. महीने में पांच रविवार है तो पांच दिन स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा चार अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी, 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन और 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस के साथ चेहल्लुम है तो छुट्टी रहेगी. 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी और 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को हरतालिका तीज की छुट्टी रहने वाली है.
सचिवालय कर्मियों को 11 दिनों की छुट्टी
सबसे ज्यादा बिहार सरकार के सचिवालय कर्मियों को आराम मिलेगा. अगस्त में 11 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. पांच रविवार और पांच शनिवार के अलावा 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही 4 अगस्त (सोमवार) को सावन की अंतिम सोमवारी और 26 अगस्त (मंगलवार) को हरतालिका तीज व्रत के लिए ऐच्छिक छुट्टी का प्रावधान भी है.
बिहार सरकार के अन्य सभी सरकारी कर्मियों के लिए अगस्त में 7 दिनों की छुट्टी रहेगी. पांच रविवार के अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा चार अगस्त को सावन की अंतिम सोमवारी, 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को हरतालिका तीज की ऐच्छिक छुट्टी का भी प्रावधान है.
August 2025 Calendar: बिहार में 9 दिन बैंक बंद, सचिवालय कर्मी 11 दिन करेंगे आराम, अगस्त का कैलेंडर देखें
1