AUS vs WI 5th T20: एडम जम्पा ने T20I क्रिकेट में लगाया ‘शतक’, ये कारनामा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बनें

by Carbonmedia
()

AUS vs WI 5th T20: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई 2025 को खेले गए पांचवें और अंतिम T20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. जम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 
हालांकि, जम्पा का यह ‘शतक’ बल्ले से नहीं बल्कि मैदान पर लगातार प्रदर्शन से आया है. 2016 में डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने पिछले एक दशक में खुद को ऑस्ट्रेलिया की टी20 गेंदबाजी की रीढ़ साबित किया है.
100 T20I खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी
एडम जम्पा से पहले ग्लेन मैक्सवेल (121 मैच), डेविड वॉर्नर (110 मैच) और एरॉन फिंच (103 मैच) ही यह शानदार उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. जम्पा अब तक 100 मैचों में 125 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने ये आंकड़ा 99 पारियों में हासिल किया है.
अपने 100वें मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ जम्पा ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर 1 विकेट झटका. उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आउट कर अपना 100वां मैच और भी यादगार बना दिया.
टी20I में जम्पा के आंकड़े
अब तक एडम जम्पा ने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 99 पारियों में 125 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है. उन्होंने अब तक 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका इकोनॉमी रेट 7 से नीचे (6.96) रहना बताता है कि वो रन रोकने में भी माहिर हैं.
वेस्टइंडीज सीरीज में जम्पा का जलवा
5 मैचों की टी20 सीरीज में जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 8 विकेट लेकर गेंद से शानदार कमाल दिखाया है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/29 का है. इस सीरीज के जरिए उन्होंने फिर साबित कर दिया कि बड़े मौकों पर उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
T20I करियर में जम्पा के आंकड़े
मैच- 100
पारियां- 99
विकेट- 125
औसत- 21.70
इकोनॉमी- 6.96
बेस्ट बॉलिंग- 5/19
4 विकेट- 2 बार
5 विकेट- 1 बार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment