Baaghi 4 Box Office Collection Day 11:‘बागी 4’ हुई फ्लॉप, दूसरे मंडे लाखों में सिमटी कमाई, शॉकिंग है 11 दिनों का कलेक्शन

by Carbonmedia
()

ए हर्ष द्वारा निर्देशित टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’, सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. बागी फ्रेंचाइजी की ये फिल्म दर्शकों के पल्ले नहीं पड़ी और इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते में पटरी से उतर गई. जैसे तैसे इसने पहले हफ्ता पूरा किया. वहीं अब दूसरे हफ्ते में आते ही इसका बेडा गर्क हो गया है. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है.
‘बागी 4’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई? ‘बागी 4’ रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की कहानी है, जो एक लड़की (हरनाज़) की यादों से परेशान है. रॉनी को लगता है कि वह कभी उससे प्यार करता था. लेकिन उसके आस-पास के लोग इस बात पर ज़ोर देते हैं कि वह केवल उसकी कल्पना कर रहा है. फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक चाको की भूमिका निभाई है. ‘बागी 4’  का प्लॉट   2013 की तमिल फिल्म ऐंथु ऐंथु ऐंथु से इंस्पायर है. हालांकि ‘बागी 4’  को दर्शकों ने नकार दिया है इसी  के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चंद करोड़ कमाने के लिए खूब संघर्ष कर रही है.

बता दें कि ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद इसका 8वें दिन का कारोबार 1.25 करोड़, 9वें दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ और 10वें दिन की कमाई 2.15 करोड़ रही.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 75 लाख का कारोबार किया है.
इसी के साथ ‘बागी 4’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 50.40 करोड़ रुपये हो गई है.

‘बागी 4’ होगी फ्लॉप?‘बागी 4’ ने रिलीज के 11 दिनों में बड़ी मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन इसके लिए अपना 80 करोड़ का बजट वसूलना नामुमकिन लग रह है. इस फिल्म की कमाई में अब इतनी गिरावट आ चुकी है कि ये 2 करोड़ भी नहीं कमा पा रही है. हांलांकि इसके पास 19 सितंबर तक कमाई करने का मौका है लेकिन ये तब भी अपने बजट को वसूल नही पाएगी. ऐसे में इसका अब फ्लॉप होना तय माना जा रहा है.
‘बागी 4’ के बारे में बागी सीरीज़ साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी है, जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. सब्बीर खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म तेलुगु हिट वर्षम पर आधारित थी. बागी 2 ने तेलुगु फिल्म क्षणम से इंस्पिरेशन ली थी, जबकि बागी 3 को तमिल फिल्म वेट्टई से एडेप्ट किया गया था. दोनों सीक्वल का निर्देशन अहमद खान ने किया था.
ये भी पढ़ें:-‘ये रिश्ता…’ के अरमान रियल लाइफ में बने पिता, बीवी शीना बजाज ने दिया बेटे को जन्म

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment