टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट एक्शन फिल्म, ‘बागी 4’, ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर लिये हैं. काफी उम्मीदों के साथ शुरुआत करने वाली यह फिल्म बुरी तरह पिट चुकी है.पहले वीकेंड के बाद से इसकी कमाई में काफी गिरावट आई और रिलीज के 11वें दिन तो ये लाखों में ही सिमट गई. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई है?
‘बागी 4’ ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शन? ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेंट ‘बागी 4’ से उम्मीद थी कि ये टाइगर श्रॉफ के करियर को पटरी पर ले आएगी. लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी इसे ले डूबी. रिलीज के पहले हफ्ते में ही ‘बागी 4’ को दर्शकों ने नकार दिया था. जैसे तैसे इसने टिकट खिड़की पर पहला हफ्ता पूरा किया और 44.5 करोड़ का कारोबार भी कर लिया. दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में मामूली तेजी भी आई और इसने दूसरे शनिवार को जहां 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे रविवार को इसका कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये रहा. लेकिन अब वीकडेज में ‘बागी 4’ का बुरा हाल हो चुका है. दूसरे सोमवार को फिल्म ने महज 75 लाख का कारोबार किया था.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेडं रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के दूसरे मंगलवार को 90 लाख का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘बागी 4’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 51.30 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बागी 4’ ने कितना वसूल लिया बजट‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म किया है. इसने रिलीज के 12 दिनों में 51 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं इसका बजट 80 करोड़ (कोईमोई के मुताबिक) रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में ये फिल्म अपनी लागत का 67 फीसदी के करीब वूसल कर पाई है. वहीं अब सिनेमाघरों में दो दिन बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म का काफी बज है. जॉली एलएलबी 3 के आने के बाद ‘बागी 4’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो जाएगा. यानी टाइगर की फिल्म अब टिकट खिड़की पर बस एक या दो दिन की मेहमान है.
ये भी पढ़ें:-South OTT Release 15 To 21 September: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी साउथ की कई नई फिल्में-सीरीज, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट