पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बाबा भोलेनाथ की धूम है. सावन का पवित्र महीना चल रहा है और शिवभक्ति की ऐसी मिसालें देखने को मिल रही हैं, जो पहले कभी नहीं देखी होगी. यूं तो बाबा बैद्यनाथ धाम की 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालु तय करते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं, जिनकी भक्ति, समर्पण, और जिनका हठयोग देखकर आप दंग रह जाएंगे.
देवघर बाबा धाम जाने के दौरान ऐसा ही एक अदभुत दृश्य देखने को मिला. बाबा धाम के लिए कई हठयोगी शिवभक्त हैं, जो आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा से मिलने निकलें हैं. इनमें से कोई अपनी मन्नत पूरी होने पर यह कठिन व्रत निभा रहा है, तो कोई अपनी पीड़ा, अपनी मांग लेकर बाबा के दरबार में अर्जी लगाने निकला है.
भक्त कहते हैं, “भोलेनाथ अंतर्यामी हैं, वो औघड़दानी हैं, जिन्हें न तो दिखावा चाहिए, न दिखने की ज़रूरत. वो मन की बात जान लेते हैं और सबकी मुरादें पूरी करते हैं.”
एक और हठयोगी श्रद्धालु ने कहा, “मैंने मन्नत मांगी थी, मेरी बेटी ठीक हो गई. इसलिए पट्टी बांधकर बाबा के दरबार जा रहा हूं. भोले बाबा सब जानते हैं, बस सच्चे मन से बुलाओ, वो जरूर सुनते हैं.”
बता दें कि सावन के पावन अवसर पर देवघर स्थित बाबा धाम यानी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. लोग जलाभिषेक के लिए यहां लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. कुछ श्रद्धालु सोमवार के दिन जल चढ़ाने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच जाते हैं. मंदिर के आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.
इस साल चार सोमवार पड़ रहे हैं. श्रद्धालुओं की इस साल सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह ही मंदिर परिसर में पहुंच जाते सुबह चार बजे बाबा के मंदिर का पट खुल जाता है. श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में 8 घंटे से भी ज्यादा समय लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सारण में सावन के दौरान चौंकाने वाली घटना! मंदिर में अचानक आकर युवक ने भरी युवती की मांग और फिर…
Baba Dham Devotees: सावन में आस्था का अद्भुत नजारा! आंखों पर पट्टी बांधकर श्रद्धालु पूरी कर रहे 105 KM बाबा धाम की यात्रा
1