Eid al-Adha 2025: दिल्ली की जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना सैयद शाबान बुखारी ने बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय से खास अपील की है. शाबान बुखारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा मुसलमानों के खुशियों के दिनों में से एक दिन है. मेरी लोगों से गुजारिश है कि बकरीद पर कुर्बानी बंद जगहों पर ही करें.
नायब शाही इमाम ने आगे कहा कि सरकार के गाइडलाइंस का पालन करें. सड़कों या खुली जगहों पर कुर्बानी न करें. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों के जज्बातों का ध्यान रखें.
कुर्बानी की तस्वीर न करें सोशल मीडिया पर शेयर- शाबान बुखारी
उन्होंने अपील की कि कुर्बानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर न करें. ये इबादत है, इसे नफरत का कारण न बनाएं. हमें सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें शेयर नहीं करनी चाहिए. लोगों की भावनाओं और आस्थाओं को ठेस न पहुंचाएं.
सांकेतिक कुर्बानी को लेकर क्या बोले नायब शाही इमाम शाबान बुखारी?
इसके अलावा सैयद शाबान बुखारी ने कुर्बानी के विरोध, सांकेतिक कुर्बानी और जीव हत्या नहीं करने के सवाल पर कहा कि यह तो हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है. हिंदुस्तान में जैसे दूसरे त्योहार मनाएं जाते हैं, उसी तरह बकरीद है. इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.