अवैध धर्मांतरण का जाल बुनने वाला बलरामपुर का आरोपी छांगुर बाबा चर्चाओं बना हुआ है. इस बीच छांगुर को लेकर कई तरह के अहम खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब उसके गुर्गों की तरफ से खिलाफ खड़े लोगों और उसके काले कारनामे के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं.
छांगुर बाबा का मायाजाल अब धमकियों पर आ गया है. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि जो लोग छांगुर बाबा की मुखालिफत कर रहे हैं उनको धमकियां मिल रही. इसे लेकर शिकायत भी की गई है और हम प्रशासन से सुरक्षा मांग रहे हैं.
लोगों की मिल रही धमकियांपिछले दिनों धर्मांतरण कर चुके लोगो की घर वापसी में अहम भूमिका निभाने का दावा करने वाले गोपाल राय ने बताया कि हमे और घर वापसी करने वाले लोगों को लगातार धमकी मिल रही है इसे लेकर थाने में शिकायत की गई है अब हमें सुरक्षा प्रदान की जाए. जानकारी के अनुसार छांगुर के गुर्गे विदेशों तक सक्रिय है सोशल मीडिया के माध्यम से पहले लड़कियों को फंसाया जाता है और बाद में उनका धर्मांतरण कराया जाता है इतना ही नहीं कमजोरी को आधार बनाकर भी उनका धर्मांतरण कराया जाता था.
इस पूरे नेटवर्क का शिकार एक महिला ने खुलासा किया कि पहले उससे सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क साधा गया और बाद में उसे सऊदी ले जाया गया. इतना ही नहीं जब इसने इस्लाम कुबूल करने की मनाही की तब अत्याचार किया गया पीड़िता ये कहते नजर आयी कि बाबा के नेटवर्क से जुड़े लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं उन पर कार्रवाई कब होगी.
मुस्लिम राष्ट्र बनाने का था सपनाछांगुर बाबा को लेकर अब कई अहम खुलासे हो रहे हैं वहीं वह अपने गुर्गों से हिंदुस्तान को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बात भी करता था. एक पीड़िता के अनुसार फोन पर बाबा हर बार अपने गैंग से जुड़े लोगों को 2047 की डेड लाइन देता था. पीड़ितों के अनुसार बाबा का आतंक सिर्फ बलरामपुर तक सीमित नहीं था बल्कि जहां भी उनके गुर्गे थे सभी अपना भय दिखाकर छलावा करके धर्मांतरण को अंजाम दे रहे थे. इस मामले के बाद पीड़ित पूरी तरह डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
Balrampur News: छांगुर बाबा के मायाजाल की कहानी, मुस्लिम राष्ट्र बनाने का था सपना, लोगों ने कर दी ये मांग
1