Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिंले में 7 वी क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र अखिल प्रताप सिंह की साइलेंट अटैक से हुई मौत से मातम का माहौल है,गर्मी की छुट्टी के बाद खुला था स्कूल,स्कूल खुलने के पहले दिन पढ़ने आया था छात्र. बताया जा रहा है कि छात्र कार से उतरने के बाद बैग लेकर चला और फिर स्कूल गेट पर ही बेहोश हो गया.
जिसके तुरंत बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया वहां पहुंचते ही आनन फानन उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से हर कोई हैरान है वही सदमे में मां का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार और मिलने वाले बच्चे की मौत का दुख जता रहे हैं. किसी को भी ये बात हजम ही नहीं हो रही है कि सही हालत में स्कूल गया बच्चा अपनी जान से कैसे हाथ धो सकता है?.
बच्चे की मौत पर खड़े हुए कई सवालछात्र बाराबंकी शहर के सेंट एंथोनी स्कूल का छात्र था संदिग्ध परिस्थितियों में ऐसे अखिल प्रताप सिंह की मौत से कई सवाल भी खड़े हो रहे है इतनी कम उम्र से छात्र को साइलेंट अटैक होना सबको सदमे में डाल दिया है. बच्चे की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं अब आसपास के लोग इस अचानक हुई मौत के बारे में सिर्फ अलग अलग कयास लगा रहे हैं.
वहीं कम उम्र में ऐसी मौत से डॉक्टर भी हैरान, न कोई बीमारी थी न ही कोई दवाई चल रही थी. बातचीत के दौरान जिला अस्पताल के जनरल फिजिशियन राजेश कुशवाहा का कहना है ऐसा देखा गया है कि अब कम उम्र के बच्चों में भी अंदरूनी दिक्कत रहती है ये जांच का विषय है कि बच्चे को क्या दिक्कत थी वही मौत से सेंट एंथोनी स्कूल में शोक की लहर है स्कूल प्रशासन ने एक दिन का अवकाश कर दिया है. मृतक के पिता जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी घेरी थाना देवा ने बताया की उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था उसे किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं थी.
Barabanki News: साइलेंट अटैक से 12 साल के बच्चे की मौत, स्कूल के पहले दिन गेट पर तोड़ दिया दम
2