Bareily News: बरेली को सीएम योगी ने दिया 2,264 करोड़ का तोहफा, कांवड़ का जिक्र कर सपा पर बोला बड़ा हमला

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि समाज की सतर्कता और प्रशासन की सक्रियता के कारण कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिशें बार-बार नाकाम हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने बरेली में 2,264 करोड़ रुपये की 545 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ असामाजिक तत्वों ने कांवड़ यात्रा की छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन समाज की जागरुकता व प्रशासन की तत्परता ने ऐसी साजिशों को नाकाम कर दिया है. यह यात्रा अब एकता और भक्ति की प्रतीक है.’
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘2017 से पहले बरेली हर तीसरे माह सांप्रदायिक दंगों का गवाह बनता था. आज यह नाथ कॉरिडोर और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है.’
उन्होंने उत्तर प्रदेश के ‘माफिया मुक्त’ हो जाने का दावा करते हुए कहा, ‘पहले हर जिले का अपना माफिया डॉन होता था. आज उत्तर प्रदेश एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज और एक जिला, एक उत्पाद के लिए जाना जाता है. हम आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करते हुए आध्यात्मिक विरासत का संरक्षण कर रहे हैं.’
बिना नाम लिए अखिलेश सरकार पर बरसे सीएम योगी 
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘2017 से पहले सरकारी नौकरियां राजनीतिक रिश्तेदारों के लिए खुली छूट थीं. चाचा-भतीजे भर्ती को अपने निजी व्यवसाय की तरह समझते थे. पिछले आठ वर्षों में साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी दी गई है.’
पुलिस बल में भर्ती का हवाला देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने 60 हजार 244 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी कर ली है. इनमें से 12 हजार से अधिक महिलाएं हैं.’उन्होंने दावा किया कि अब किसी भी योजना के क्रियान्वयन में जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां
आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘डबल इंजन वाली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार विरासत को विकास से जोड़ रही है.’ मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित छह हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तिपत्र भी वितरित किए और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व टैबलेट प्रदान किये.
योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस योजना के तहत चयनित युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त और गारंटी-मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है. समय पर भुगतान करने पर ऋण को 7.5 लाख और फिर 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन वाली सरकार लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment