पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महुडर इलाके में दिनदहाड़े एक रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मृतक का नाम रमापति पाण्डेय बताया जा रहा है, जिनकी उम्र करीब 65 साल थी. वह आर्मी से रिटायर होने के बाद अपने नाती के साथ महुडर हुंडई एजेंसी के पास एक किराये के मकान में रहते थे.
घर में घुसकर किया हमला
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर में घुसकर रमापति पाण्डेय को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा. यह हमला इतना निर्मम था कि उनके शरीर पर गहरे घाव मिले हैं. घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर मौके से अहम सबूत इकट्ठा कराए गए. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना से इलाके में हड़कंप
यह एक ऐसी घटना है जिसने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है. एक रिटायर्ड फौजी, जिसने देश की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी, उसकी अपने ही घर में इस तरह से हत्या हो जाना, वाकई दुखद है.
इस घटना ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है, शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद कमजोर है. दिन के उजाले में इस तरह की वारदात होना आम लोगों के मन में असुरक्षा महसूस हो रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. क्या यह लूटपाट का मामला था, या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी? सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. वही इस मामले को लेकर जब हमने एएसपी ओपी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है.
पूछताछ के जानकारी मिली कि मृतक अपने नाती के साथ रहते थे, कुछ देर के लिए मृतक का नाती दुकान पर गया तभी किसी ने उनकी हत्या कर दी, वापस आने पर बाबा की हालत देख वह तत्काल आस पास लोगो को सूचना दिया, मृतक के नाती और उसके एक दोस्त से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Basti News: यूपी के बस्ती में रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या, चाकुओं से गोदकर किया मौत के हवाले
1