भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India England Test Series) में मोहम्मद सिराज 23 विकेट लेकर टीम इंडिया के हीरो बने. जसप्रीत बुमराह, जो कई वर्षों से भारत के मुख्य तेज गेंदबाज बने रहे हैं, टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज (Jasprit Bumrah ICC Ranking) हैं, उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 14 विकेट लिए. मगर सिराज के कमाल प्रदर्शन के आगे बुमराह का प्रदर्शन कहीं ना कहीं फीका पड़ गया. दरअसल वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस की समस्याओं के चलते बुमराह सीरीज में 3 ही मैच खेल सके. अब BCCI एक ऐसे नियम पर विचार कर रहा है, जिसके कारण बुमराह को अपने टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगाना पड़ सकता है.
न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक ऐसे नियम पर विचार कर सकता है, जिससे खिलाड़ी अपने मन मुताबिक मैच नहीं चुन पाएंगे जिनमें वो खेलना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर, अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति और मैनेजमेंट के अन्य बड़े अधिकारी इस नए नियम पर एकमत हैं. खिलाड़ियों को चेतावनी देने की बात भी कही गई कि वर्कलोड का फायदा उठाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या रिटायरमेंट लेंगे जसप्रीत बुमराह?
यदि यह नियम लागू होता है तो जसप्रीत बुमराह इसके निशाने पर आ सकते हैं. बुमराह इसी वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेल पाए. बुमराह टीम के लीड गेंदबाज होते हुए 3 मैच खेले. लॉर्ड्स के बाद जब मैनचेस्टर में बुमराह लगातार दूसरा टेस्ट खेलने आए तो उनकी बॉलिंग स्पीड में गिरावट दर्ज की गई. बुमराह आमतौर पर औसतन 140-145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी फिटनेस जवाब देने लगी, जिसके कारण उनकी औसतन स्पीड घटकर 130-135 किमी प्रतिघंटा पर आ गई थी.
यदि आगामी सीरीज में अहम मौकों पर बुमराह वर्कलोड के कारण उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो यह नया नियम बुमराह के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. बुमराह लंबे स्पेल तो फेंक रहे हैं, लेकिन असली चिंता का विषय यह है कि लगातार मैचों में लंबे स्पेल फेंकने में उन्हें दिक्कतें आ रही हैं. BCCI अगर यह सख्त नियम लेकर आता है तो बुमराह को कम से कम टेस्ट करियर पर अंतिम फैसला लेना पड़ सकता है. बुमराह अब तक 48 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 219 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
BCCI हुआ सख्त, परिवार पर बंदिशों के बाद खिलाड़ियों की इस आजादी पर लगेगी रोक! हुआ बड़ा खुलासा
BCCI के इस फैसले की वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट पढ़ सिर पकड़ लेंगे आप
1