BCCI ने 5 सालों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई, पिछले साल कमाए 4,193 करोड़; जानें कितना है बैंक बैलेंस

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मौजूदा समय में विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है. दुनिया का कोई भी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से ज्यादा पैसा नहीं कमाता है. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटरों को भी दुनियाभर में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. बीसीसीआई की इनकम को लेकर एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जो वाकई हैरान करने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने पिछले पांच सालों में बंपर कमाई की है. 
बीसीसीआई ने पिछले 5 सालों में 14,627 करोड़ रुपये कमाए हैं. इनमें से 4,193 करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष में ही आए हैं. इस प्रकार बीसीसीआई का बैंक बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये हो गया है. एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य इकाइयों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद भी, सामान्य कोष में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और 2019 में यह कोष 3,906 करोड़ रुपये का था, जो 2024 में बढ़कर लगभग दोगुना यानी 7,988 करोड़ रुपये हो गया है. ये आंकड़े राज्य एसोसिएशन के साथ शेयर किए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पेश किए गए लेखा-जोखा में कहा गया है कि मानद सचिव ने सदस्यों को बताया कि 2019 से बीसीसीआई की नकद और बैंक में जमा राशि 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें कहा गया है कि 6,059 करोड़ रुपये तब थे जब राज्य क्रिकेट संघों को भुगतान नहीं किया गया था, जबकि 20,686 करोड़ रुपये राज्य क्रिकेट संघों का बकाया भुगतान करने के बाद हैं. 
BCCI को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष 
बीसीसीआई में चुनाव 28 सितंबर को होंगे, उसी दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर नई नियुक्ति होगी. बता दें कि बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी की उम्र 70 से ज्यादा हो गई है, इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा है. अब जल्द बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिलेगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment