BCCI हुआ सख्त, परिवार पर बंदिशों के बाद खिलाड़ियों की इस आजादी पर लगेगी रोक! हुआ बड़ा खुलासा

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के समापन के बाद BCCI एक नया नियम लागू कर सकती है. हेड कोच गौतम गंभीर, जिनके अंडर टीम इंडिया लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुकी थी, इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ रहने के बाद उनका टीम मैनेजमेंट में कद बढ़ना लगभग तय है. गंभीर जबसे मुख्य कोच बने हैं, तभी से उन्होंने टीम इंडिया में स्टार कल्चर का विरोध किया है. अब खबर है कि बीसीसीआई ऐसा नियम ला सकती है, जिससे खिलाड़ी अपनी मर्जी से मैच नहीं चुन पाएंगे.
क्या है नया रूल?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चयन समिति, हेड कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट के अन्य अधिकारी इस संबंध में एकमत हैं कि ऐसा नियम लाया जाए, जिससे खिलाड़ी अपनी मर्जी से मैच ना चुन पाएं. अक्सर खिलाड़ी वर्कलोड का हवाला देकर सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लेते हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इस रूल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और जल्द खिलाड़ियों को इस बारे में संदेश भेज दिया जाएगा.
आगे यह भी बताया गया कि विशेष रूप से तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले प्लेयर इस नियम का निशाना बनेंगे. उन्हें कड़ा संदेश भेजा जाएगा कि मन मुताबिक मैच चुनने का कल्चर आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका मतलब ऐसा नहीं है कि वर्कलोड को पूरी तरह दरकिनार कर दिया जाएगा, लेकिन भविष्य में फैक्ट्स और वर्तमान स्थिति अनुसार फैसले लिए जाएंगे. यह साफ है कि तेज गेंदबाजों को वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत होती है, लेकिन इसका फायदा उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बताते चलें कि इससे पहले बोर्ड क्रिकेटरों के फैमिली मेंबर्स पर भी बंदिशें लगा चुका है.
मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड को दिखाया ठेंगा
मोहम्मद सिराज ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पांच मैचों में कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने घंटों फील्डिंग की और नेट्स में अभ्यास भी किया, इस सबके बावजूद उन्होंने सीरीज के सभी 5 मैच खेले. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फिटनेस संबंधी समस्याओं के बावजूद लंबे-लंबे स्पेल डाले.
यह भी पढ़ें:
भारत-इंग्लैंड सीरीज की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, बेन स्टोक्स कप्तान और जायसवाल बाहर; देखें किसे किसे मिली जगह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment