पिछले कुछ दिनों से ठाकरे बंधुओं के एकजुट होने की चर्चा मुंबई की राजनीतिक हलचलों में तेज थी. इसी बीच हुई बेस्ट एम्प्लॉईज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के नतीजे मंगलवार की आधी रात को घोषित हुए. 18 अगस्त को मतदान हुआ था.
माना जा रहा था कि ठाकरे बंधुओं के उत्कर्ष पैनल और महायुति के सहकार समृद्धि पैनल के बीच कड़ी टक्कर होगी, लेकिन सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए शशांक राव पैनल ने 14 सीटों पर जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया. वहीं, महायुति को कुल 7 सीटें मिलीं.
शशांक राव पैनल सत्ता में आया
पहले महायुति को 9 सीटें मिली थीं, लेकिन आधी रात को दोबारा हुई मतगणना में शशांक राव पैनल के दो और उम्मीदवार जीत गए और नतीजे पलट गए. पिछले 9 सालों से बेस्ट पतपेढी पर ठाकरे गुट का दबदबा था, लेकिन इस बार शशांक राव पैनल सत्ता में आ गया है.
ठाकरे बंधुओं के उत्कर्ष पैनल को एक भी सीट नहीं मिलना उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यह चुनाव ठाकरे बंधुओं की नयी एकजुटता के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था. लेकिन शून्य सीटों के कारण राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों की चिंता बढ़ गई है.
मतदाताओं ने ठाकरे गुट को नकारा
विश्लेषकों के अनुसार, शशांक राव पैनल की जीत का कारण उनका सालों से मजदूर संगठनों के साथ जुड़ाव, आंदोलनों में सक्रिय भूमिका और BEST कर्मचारियों के मुद्दों को उठाना रहा. नतीजतन, 15,000 मतदाताओं ने ठाकरे बंधुओं और महायुति दोनों को नकारकर शशांक राव पैनल को वोट दिया.
महायुति के 7 विजेता उम्मीदवारों में बीजेपी के प्रसाद लाड गुट से 4, शिंदे गुट के किरण पावसकर गुट से 2 और OBC वेल्फेयर यूनियन से 1 उम्मीदवार शामिल हैं. शशांक राव पैनल के विजयी उम्मीदवार (कुल 14): आंबेकर मिलिंद शामराव, आंब्रे संजय तुकाराम, जाधव प्रकाश प्रताप, जाधव शिवाजी विठ्ठलराव, अम्मुंडकर शशिकांत शांताराम, खरमाटे शिवाजी विश्वनाथ, भिसे उज्वल मधुकर, धेंडे मधुसूदन विठ्ठल, कोरे नितीन गजानन, किरत संदीप अशोक, डोंगरे भाग्यश्री रतन (महिला आरक्षित), धोंगडे प्रभाकर खंडू (अनुसूचित जाति/जनजाति), चांगण किरण रावसाहेब (भटक्या विमुक्त जाति), शिंदे दत्तात्रय बाबुराव (ओबीसी).
प्रसाद लाड पैनल के विजयी उम्मीदवार (कुल 7): रामचंद्र बागवे, संतोष बेंद्रे, संतोष चतुर, राजेंद्र गोरे, विजयकुमार कानडे, रोहित केणी (महिला आरक्षित मतदार संघ), रोहिणी बाई
BEST चुनाव रिजल्ट: पहले ही टेस्ट में फेल हुए राज-उद्धव ठाकरे, BJP का भी हाल बुरा
1