Bhabiji Ghar Par Hain की Ramkali Amma AKA Soma Rathod ने बताई Tumm Se Tumm Tak की कहानी

by Carbonmedia
()

इस interview में Soma Rathod, जिनको Bhabhi Ji Ghar Par Hain जैसे famous show से अपने किरदार Amma Ji के लिए लोगों से बहुत सारा प्रेम और सराहना मिली, उन्होंने अपने नए show Tum Se Tum Tak के बारे में बात की.Soma अपने नए show में एक maa का किरदार निभा रही हैं और इस role के बारे में Soma ने बात करते हुए बताया कि वो इस character से खुद भी बहुत relate करती हैं.अपने नए show के बारे में बात करते हुए Soma ने बताया कि वो पहले Amma Ji जैसे comic avatar में दिख चुकी हैं लेकिन इस नए show में comedy के साथ-साथ और भी emotions को explore किया गया है.Show की theme के बारे में बात करते हुए Soma ने बताया कि यह show जयादा age gap वाले relationship के dynamics को explore करता है. साथ ही साथ अपने काम करने के experience को share करते हुए Soma ने बताया कि उन्हें इस show में काम करने में बहुत मजा आ रहा है.
आखिर में अपने acting process के बारे में Soma ने बताया कि वो अपनी performances को natural रखने की कोशिश करती हैं ताकि उनका काम convincing लग सके.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment