राजस्थान के भरतपुर में 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि एक युवक उनकी बेटी को आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देता था, जिससे परेशान होकर नाबालिग ने ये कदम उठाया.
बच्ची के परिजन सुबह जब नाबालिग के कमरे की तरफ गए तो उन्होंने बच्ची को पंखे से लटका देखा. परिजन तुरंत फंदे से उतार कर नाबालिग को जिला अस्पतल आरबीएम लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
नाबालिग के परिजनों ने युवक के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर भरतपुर के अटलबंद पुलिस थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस सुसाइड की सूचना हमें कंट्रोल रूम से मिली थी. उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.
भरतपुर पुलिस के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने एक व्यक्ति पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
‘आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता था धमकी’
नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को एफआईआर देते हुए बताया कि हमारी नाबालिग बेटी की उम्र 16 साल थी. स्कूल के समय में उसकी मुलाकात एक युवक से थी और उसी युवक ने हमारी बेटी के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए थे. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवक नाबालिग से मनचाहे काम करवाता था.
‘तंग आकर बेटी ने दे दी जान’
परिजनों ने ये भी कहा कि वह युवक उसे आए दिन परेशान करता था. जिससे तंग होकर नाबालिग देर रात अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली.
Bharatpur: आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था युवक! छात्रा ने फंदे से लटककर दे दी जान
2