जयपुर एटीएस के साथ मजाक करना भरतपुर के एक युवक को महंगा पड़ गया. उसने एटीएस को बताया कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. तुरंत कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम ने युवक का पता लगाया और वहां पहुंची. लेकिन, टीम के वहां पहुंचने पर स्थिति कुछ और ही निकली. पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान के भरतपुर के एक युवक ने जयपुर एटीएस को मजाक करते हुए कॉल कर दिया कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हु. एटीएस पर फोन आते ही उसकी लोकेशन का पता लगाया गया और संबंधित थाने को सूचना देकर युवक की जांच करने के लिए भेजा गया. लोकेशन के आधार पर पुलिस युवक के घर जा पहुंची तो युवक कहने लगा की मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा था और देखना चाहता था कि पुलिस क्या कर सकती है.
आत्महत्या करने की दी थी झूठी सूचना
जानकारी के अनुसार भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर के रहने वाले युवक अनूप कुमार ने जयपुर एटीएस को फ़ोन पर आत्महत्या करने की झूठी सूचना दे दी थी . फ़ोन पर सूचना मिलने के बाद जयपुर एटीएस ने लोकेशन ट्रेस की तो भरतपुर की लोकेशन आ रही थी.
कॉल कर पुलिस के साथ किया मजाक
पुलिस को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद भरतपुर की उच्चैन थाना पुलिस युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसके घर पहुँच गई. पुलिस ने युवक के घर पहुंच कर पता किया तो मालूम हुआ की युवक ने अपने पिता के फ़ोन से पुलिस के साथ कॉल कर मजाक किया था.
क्या कहना है पुलिस का
उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह ने बताया कि भरतपुर कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी की एक युवक ने फोन कर जयपुर एटीएस को आत्महत्या करने की सूचना दी है. पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन उच्चैन थाना के मिलकपुर गांव की आ रही थी. पुलिस तुरंत युवक के घर पहुंची और उस युवक को पुलिस से मजाक करने पर गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि मैंने जयपुर एटीएस को फोन से कॉल कर आत्महत्या करने की झूठी सूचना देते हुए मजाक किया था. मैं यह देखना चाहता था कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. मुझे ना तो किसी प्रकार का तनाव है न ही कोई मुझे मारना चाहता है. मैंने तो सिर्फ मजाक मैं कॉल कर दिया था.
Bharatpur: ‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं’, युवक को महंगा पड़ा ATS के साथ मजाक, हुआ ये एक्शन
1