Bigg Boss 19: अक्षय-अरशद नहीं वीकेंड के वार में ये फिल्ममेकर लगाएंगी घरवालों की क्लास, एक को दिखाएंगी बाहर का रास्ता

by Carbonmedia
()

 ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड के वार को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड रहते हैं. क्योंकि इसमें सलमान खान घरवालों को सच का आईना दिखाते हैं. लेकिन हाल ही में शो जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरें हैं कि इस हफ्ते वीकेंड के वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. साथ ही चर्चा ये भी चल रही है कि इस बार होस्टिंग की कमान अक्षय कुमार और अरशद वारसी संभालेंगे. लेकिन अब इन दोनों का भी पत्ता कट गया है. इस हफ्ते शो को एक फेमस फिल्ममेकर होस्ट करने वाली हैं. जानिए नाम…
फराह खान लगाएंगी घरवालों की क्लास
बिग बॉस लाइव फीड की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड के वार को फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करने वाली हैं. जो घरवालों को जमकर क्लास भी लगाएंगी. इसके साथ ही फराह एक कंटेस्टेंट को घर के बाहर का रास्ता भी दिखाने वाली हैं. वहीं  अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस शो में अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे.

#FarahKhan will host this #WeekendKaVaar 😍#BiggBoss19 pic.twitter.com/dmvWMUattO
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 11, 2025

पहले भी शो को होस्ट कर चुकी हैं फराह खान
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी फराह खान कई बार वीकेंड के वार को होस्ट कर चुकी हैं. जो अपने बेबाकपन से कंटेस्टेंट को खूब लताड़ लगाती हैं. पिछले सीजन में फराह ने करणवीर मेहरा का सपोर्ट किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि वो शो में कई लोगों को ट्रबल करने वाली हैं.
क्यों सलमान खान नहीं आएंगे नजर?
दरअसल सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसकी शूटिंग लद्दाख में चल रही हैं. इसकी झलक सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी दिखाई थी. अब फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
पति निक के प्यार में डूबीं प्रियंका चोपड़ा, ब्लेजर संग फ्रील स्कर्ट पहन दिखाया फैशन का जलवा
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment