बिग बॉस 19 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक बार फिर से सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. इस बार शो का हिस्सा कौन-कौन से सेलेब्स बनने वाले हैं, एक-एक कर उनका नाम सामने आ रहा है. इसी बीच, बिग बॉस खबरी के पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर को मेकर्स ने अप्रोच किया है.
इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या से भी शो में आने के लिए संपर्क किया है.आपको बता दें धीरज और श्रद्धा दोनों को एक साथ कुंडली भाग्य में देखा गया था और इनकी जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
मेकर्स उठाएंगे धीरज-श्रद्धा की स्टारडम का फायदा?
अब बिग बॉस के मेकर्स इनके स्टारडम का फायदा उठाना चाहते हैं और टीआरपी लिस्ट में शो को नंबर वन बनाना चाहते हैं. हालांकि, धीरज और श्रद्धा की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार धीरज और श्रद्धा को मेकर्स ने शो में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की है.
View this post on Instagram
A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)
बता दें, पिछले सीजन के दौरान भी ऐसी चर्चा थी कि धीरज धूपर शो का हिस्सा बनने वाले हैं.लेकिन कहा गया कि एक्टर की कई बड़ी फरमाइशें थीं, जिसके चलते उन्हें शो में नहीं लिया गया. हालांकि, ना तो धीरज ने और ना ही शो के मेकर्स ने इस बारे में कोई बयान दिया था.
अब एक बार फिर से धीरज के शो में आने की चर्चा है तो उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वैसे, अब देखना ये होगा कि क्या सच में धीरज बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे या फिर पिछली बार की तरह ये महज एक अफवाह ही होगा.
ये भी पढ़ें:-जब इन एक्टर्स ने निभाया शिव का रोल, तब गूंज उठा टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक महादेव का नाम