Bihar: छपरा में रहस्यमयी बलून से मचा हड़कंप, जांच में सच्चाई आई सामने, पुलिस बोली- ‘ये तो सिर्फ…’

by Carbonmedia
()

बिहार में आतंकी अलर्ट के बीच सोमवार की शाम छपरा जिले के कोपा थाना इलाके में अचानक हड़कंप मच गया. हुआ यूं कि एक निजी स्कूल के पीछे जंगल में लोगों को पैराशूट जैसी रहस्यमयी चीज दिखाई दी. ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो उन्हें लगा कि कोई पैराशूट गिरा है और उसमें शायद कोई इंसान भी हो सकता है. लेकिन अब पुलिस जांच के बाद इस पैराशूट की सच्चाई सामने आ चुकी है.
जब पुलिस और अधिकारियों ने जांच आगे बढ़ाई तो मामला धीरे-धीरे साफ हो गया. कोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा और अनबल में जो चीज गिरी थी, वो पैराशूट नहीं बल्कि एक हॉट एयर बलून था. इस बलून का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था. हवा खत्म होने के बाद यह बलून जंगल में आकर गिर गया. पुलिस ने साफ कर दिया कि इसमें किसी इंसान के बैठने या छिपने की कोई संभावना नहीं है.

जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त वस्तु हॉट एयर बलून है, जिसे राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाया गया था। वायु समाप्त होने के कारण यह बलून उक्त क्षेत्र में उतर गया। उक्त बलून में किसी व्यक्ति के बैठने या छिपने की संभावना नहीं है। (2/3)
— SARAN POLICE (@SaranPolice) September 1, 2025

अफवाहों से बचने की अपील
सारण पुलिस ने इस घटना को लेकर जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस ने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाना कानूनन गलत है और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि बेवजह डर और अफवाह न फैले.
क्यों फैला डर?
दरअसल, हाल ही में बिहार में आतंकी अलर्ट जारी किया गया था. ऐसे माहौल में जब अचानक किसी गांव में पैराशूट जैसी चीज गिरी, तो लोग डर गए. ग्रामीणों को लगा कि शायद यह आतंकी गतिविधि से जुड़ा मामला हो सकता है. इसी वजह से पूरे इलाके में अफवाह और डर का माहौल बन गया.
जांच पूरी होने के बाद जब पुलिस ने यह साफ कर दिया कि यह केवल एक राजनीतिक प्रचार वाला हॉट एयर बलून है, तो लोगों ने राहत की सांस ली. धीरे-धीरे भीड़ भी वहां से छंट गई और माहौल सामान्य हो गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment